मिर्जापुर में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में वाराणसी के 10 मजदूरों की मौत, तीन बुरी तरह जख्मी

हादसे पर पीएम, सीएम समेत मायावती ने जताया शोक, मुआवजे का हुआ एलान...

0

यूपी के मिर्जापुर से शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा सामने आया है, जिसमें ट्रक और ट्रैक्टर के बीच भयंकर टक्कर होने से 10 मजदूरों की मौत हो गयी. यह हादसा मिर्जापुर के कछवा थाना इलाके के कटका पड़ाव के पास हुआ है, वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन मजदूरों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि, ट्रैक्टर पर वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बीरबलपुर और रामसिंहपुर निवासी कुल 13 मजदूर सवार थे, जो की औराई, भदोही के तिवरी गांव से छत की ढलाई कर अपने घरों को लौट रहे थे.

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का – जाम

सड़क हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वाराणसी -प्रयागराज हाइवे पर चक्का जाम कर दिया. इसके बाद प्रशासन लोगों को शांत करने की कोशिश कर रहा है. पुलिस ने बताया कि, बनारस की ओर भदोही से जा रहे ट्रैक्टर को ट्रक ने टक्कर मारी है. सूचना मिलने पर हम लोग वहां पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया है. ट्रैक्टर पर 13 लोग सवार थे, जिनमें से 10 मौके पर मर गए और बाकी घायल हो गए. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले में एफआईआर और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

सीएम योगी ने व्यक्त की संवेदना

वहीं प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर हादसे को संज्ञान में लिया है और मृतको के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा है कि, जनपद मीरजापुर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. वही सीएम ने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

मिर्जापुर हादसे में योगी सरकार मुआवजे का किया एलान

वही योगी सरकार ने मिर्जापुर हादसे में जख्मी और मृतको के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान किया है. जिसको लेकर सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट में कहा है कि, ”जनपद मीरजापुर में हुई हृदय विदारक घटना में मृतकों के परिजनों को ₹02-02 लाख और गंभीर रूप से घायलों को ₹50-50 हजार की सहायता राशि तत्काल प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। पीड़ित परिजनों की हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

Also Read: अमेठी हत्याकांड में बड़ा मोड़, चंदन वर्मा का सामने आया नाम, जानें अब तक क्या क्या हुआ ?

पीएम मोदी ने जताई संवेदना

वही मिर्जापुर हादसे पर पीएम मोदी ने भी संवेदना व्यक्त की है और एक्स पर लिखा है कि, ”उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.”

मायावती ने सरकार से घायलों के उपचार और मदद की मांग

वही बसपा सुप्रीमों मायावती ने इस हादसे पर दुख जाहिर करते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ”यूपी के मिर्ज़ापुर ज़िले में ट्रक व ट्रैक्टर की भीषण सड़क दुर्घटना में 10 गरीब मजदूरों की मौत व अन्य कई के घायल हो जाने की खबर अति-दुखद. सरकार घायलों के उपचार के साथ ही पीड़ित परिवारों की समुचित सहायता की भी व्यवस्था जरूर करें”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More