योगी सरकार ने 10 IPS अधिकारियों का किया तबादला
उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
प्रशासन की एक विज्ञप्ति के अनुसार, आईपीएस अधिकारी एससी दुबे को आजमगढ़ का नया पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है, जबकि राजेश मोदक को डीआईजी गोरखपुर के रूप में नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा रविंदर गौड़ को डीआईजी (एसआईटी), लखनऊ के रूप में नियुक्त किया गया है जबकि अनिल कुमार राय को पुलिस डीआईजी, पीएसी मुख्यालय बनाया गया है।
तबादला पाने वाले अन्य आईपीएस अधिकारियों में डी प्रदीप कुमार, मुनिराज, आशुतोष द्विवेदी, चिरंजीव नाथ सिन्हा, लव कुमार और केशव कुमार चौधरी शामिल हैं।
UP में कमिश्नर सिस्टम लागू-
बता दें कि कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की जानकारी दी थी।
उन्होंने कहा कि लगातार जो मांग हो रही थी, पुलिस आयुक्त प्रणाली को कैबिनेट ने पास किया है। लखनऊ और नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) में यह प्रणाली लागू किया गया है।
यह भी पढ़ें: नए वर्ष के पहले दिन यूपी में 22 आईएएस व 28 वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले
यह भी पढ़ें: लखनऊ : यूपी में 15 IAS अफसरों के ट्रांसफर