खराब प्रदर्शन के चलते टीम के कप्तान समेत पूरा कोचिंग स्टाफ बर्खास्त

0

जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने आईसीसी विश्व कप क्वालिफायर में बुरे प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को टीम के कप्तान ग्रेम क्रेमर और पूरे कोचिंग स्टाफ को बर्खास्त कर दिया। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक जेडसी ने इन सभी को तय समय सीमा के अंदर अपने-अपने पदों से इस्तीफा देने को कहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इन सभी को बर्खास्त कर दिया गया।

चयनकर्ता टटेंडा टायबू को भी हटा दिया गया है

इसी के साथ मुख्य कोच हीथ स्ट्रीक, बल्लेबाजी कोच लांस क्लूजनर, गेंदबाजी कोच डग्लस होंडो और फील्डिंग कोच वाल्टर चावागुटा, फिटनेस कोच सीन बेल और टीम एनालिस्ट स्टानले चिओजा का सफर जिम्बाब्वे टीम के साथ समाप्त हो गया। अंडर-19 टीम के कोच स्टीफन मागोगो और व्यान जेम्स के साथ मुख्य चयनकर्ता टटेंडा टायबू को भी हटा दिया गया है।

Also Read :  आंध्र में रामनवमी उत्सव में हादसा, बाल बाल बचे CM चंद्रबाबू नायडू

जेडसी के एमडी फैजल हसनेन ने स्ट्रीक को भेजे ई-मेल मे लिखा, ‘हमारे बीच हुई बातचीत के बाद आप अपने तकनीकी स्टाफ, जिसमें आप भी शामिल हैं, आधिकारिक तौर पर इस्तीफा देने को कहिए। इसके बाद तकनीकी टीम उन्हें बर्खास्त मान लेगी और उन्हें उनके पदों से तत्काल प्रभाव से हटा देगी।’स्ट्रीक और उनके स्टाफ ने यह कहते हुए इस्तीफा देने से मना कर दिया था कि उनका मानना है कि टीम की विफलता का मतलब पूरी तरह से उनके काम की विफलता नहीं है।

 बात रखने का मौका तो मिलना चाहिए था

स्ट्रीक ने इस पर निराशा जताई है। उन्होंने कहा, ‘एक पूर्व खिलाड़ी और कोच के तौर पर मैंने जो जिम्बाब्वे क्रिकेट को दिया, उसके बदले एक ई-मेल भेजकर, वो भी बिना किसी पूरी जानकारी का, हटा देना। यह मैंने उम्मीद नहीं की थी। ‘उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि हर कोच का कार्यकाल खत्म होता है, लेकिन हमें कम से कम हमारी बात रखने का मौका तो मिलना चाहिए था। मैं टीम को 2020 में होने वाली टी-20 विश्व कप में ले जाने के बारे में सोच रहा था।

aajtak

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More