जेरोक्स इंडिया के नए निदेशक नियुक्त
जेरोक्स इंडिया ने मंगलवार को रितेश गंडोत्रा को ग्लोबल डॉक्यूमेंट आउटसोर्सिग (जीडीओ) का निदेशक नियुक्त किए जाने की घोषणा की। गंडोत्रा अपनी इस नई भूमिका में भारत और दक्षिण एशिया में ‘डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट सर्विसेज’ (डीएमएस) का नेतृत्व करेंगे।
also read : तूफान से सात लोगों की मौत : बांग्लादेश
गंडोत्रा ने एक बयान में कहा, “मेरे लिए यह ब्रांड की विरासत और इतने वर्षो से बनी कंपनी की साख का लाभ उठाते हुए भारत में जेरोक्स जीडीओ व्यापार को आगे बढ़ाने का एक बेहतरीन मौका है।” जेरोक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक अशरफ अल-अरमान ने कहा, “गंडोत्रा का व्यापार के विकास को गति देने और विकास के अवसर पैदा करने का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है। हमें खुशी है कि गंडोत्रा भारत में हमारे जीडीओ का नेतृत्व करेंगे।”