भारत नहीं अब इस देश से खेलेंगे युजवेंद्र चहल, सामने आई अपडेट…

0

Yuzvendra Chahal: भारतीय टीम में काफी समय से मौका न मिलने के बाद टीम के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने बड़ा फैसला लेते हुए इंग्लैंड के काउंटी क्लब नॉर्थहैम्पटनशायर से खेलने का फैसला किया और अपना मैच भी खेला. चहल ने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए पांच विकेट हासिल किए और केंट स्पिटफायर्स पर 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली है.

डेब्यू मैच में किया कमाल…

बता दे कि चहल ने टीम नॉर्थहैम्पटनशायर से जुड़ने के लिए चहल ने केवल एक घंटे पहले जानकारी दी थी और मैच में बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश करते हुए 5 विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाई. चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए 10 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट भी झटके.

 

टीम को मिली पहली जीत…

स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी गेंदबाजी की बदौलत केंट स्पिटफायर्स के बल्लेबाजों को झकझोर दिया और अपने 10 ओवर में 14 रन देकर पांच विकेट झटके, जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम 35.1 ओवर में 82 रन पर सिमट गई. चहल ने जेडिन डेनली (22), एकांश सिंह (10), ग्रांट स्टेवार्ट (01), बेयर्स स्वानेपोएल (01) और नाथन गिलक्रिस्ट (06) के विकेट चटकाए. बता दें कि इससे पहले टीम ने छह मुकाबले गंवा दिए थे, जिसके चलते टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर रहीं और क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही.

Yuzvendra Chahal grabs five-wicket haul on Northamptonshire debut | Cricket  News - Times of India

ALSO READ: कोलकाता रेप केस पर भावुक हुए आयुष्मान, साझा की झकझोरने वाली कविता…

ALSO READ: राहुल के साथ हुआ गलत?… पहली पंक्ति में नहीं मिली जगह…

भारत के लिए हासिल किए हैं सबसे ज्यादा T20I विकेट

चौंतीस साल के युजवेंद्र चहल ने अभी तक भारत के लिए 72 वनडे और 80 T20I मैच खेले हैं. वह टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम 96 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उन्होंने 121 विकेट हासिल किए हैं. टेस्ट टीम में उन्हें अभी डेब्यू करने का चांस नहीं मिल पाया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More