Youtube News Feature: क्रिएटर्स के लिए यूट्यूब ने लॉच किया नया फीचर ….

0

Youtube News Feature: वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म में यूट्यूब यूजर्स का सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म माना जाता है, एक बड़े यूजर बेस होने
की वजह से कंपनी इस प्लेटफार्म में लोगों बेहतर से बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नए – नए फीचर्स जोड़ती रहती है. इसी कड़ी में यूट्यूब पर क्रिएटर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट किया जा रहा है. यह न्यू फीचर वीडियो क्रिएटर्स को अपने वीडियो पर आने वाले कमेंट्स पर पूरा कंट्रोल करने की सुविधा देने वाला होगा.

Youtube News Feature से कमेंट को कर सकेंगे पॉश

दरअसल, यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए अब यूट्यूब कमेंट पॉश फीचर लांच करने वाला है, यह फीचर बिल्कुल अपने नाम के हिसाब से काम करने वाला होगा. इस फीचर की मदद से वीडियो पर आने वाले कमेंट्स को पॉज यानी रोका जा पाएंगा. आपको बता दें कि, इस फीचर से पहले तक क्रिएटर्स के पास क
मेंट्स पूरी तरह डिसेबल रखने का ही ऑप्शन थे, लेकिन ये न्यू फीचर कमेंट्स को पूरी तरह से टर्न ऑफ करने की जरूरत खत्म हो जाएगी. इसके अलावा, कमेंट पब्लिश होने से पहले होल्ड की भी सुविधा क्रिएटर्स को मिलती है.

YouTube Comments Pause सेटिंग को लागू करने से क्रिएटर्स पूरी तरह से नियंत्रित हो जाएगा, दर्शक चाहते हुए भी वीडियो पर कोई नया कमेंट नहीं कर सकेंगे. इसके बावजूद, इस सेटिंग को लागू करने से पहले की टिप्पणियों को देखा जा सकता है.

Also Read : How to Block Ads: ऐसे पाएं फोन के फालतू विज्ञापन से छुटकारा….

youtube Comment posh feature का ऐसे करें इस्तेमाल

यूट्यूब के न्यू फीचर यूट्यूब कमेंट पॉश को इस्तेमाल करने के लिए कमेंट्स सेटिंग्स पर आना होगा, इसके बाद यहां से पॉश के ऑप्शन को सेलेक्ट किया जा सकता है. इस सेटिंग के इनेबल होने के साथ ही व्यूअर्स को comments are paused का नोटिफिकेशन मिलेगा. नए अपडेट के साथ यूट्यूब क्रिएटर्स को कमेंट सेटिंग को आप On, Pause और Off के ऑप्शन देखेंगे, क्रिएटर्स को ऐप के वॉच पेज, डेस्कटॉप यूट्यूब स्टूडियो और मोबाइल फोन पर कमेंट्स पॉज
करने का यह विकल्प उपलब्ध होगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More