युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

लंका थाना क्षेत्र के सीर गोवर्धन स्थित अशोक पुरम कॉलोनी में किराए पर रहने वाले 35 वर्षीय शुभम मिश्रा की 24 अगस्त की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक के परिजनों ने शुभम की पत्नी अपराजिता पर हत्या का आरोप लगाया है.

0

लंका थाना क्षेत्र के सीर गोवर्धन स्थित अशोक पुरम कॉलोनी में किराए पर रहने वाले 35 वर्षीय शुभम मिश्रा की 24 अगस्त की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक के परिजनों ने शुभम की पत्नी अपराजिता पर हत्या का आरोप लगाया है. आरोप है कि घटना को आत्महत्या का रूप प्रदान करने के लिए शुभम की पत्नी उसे लेकर बीएचयू अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था. शुभम की मौत की सूचना पर पहुंचे उसके बड़े भाई पंकज मिश्रा शव को लेकर अपने गांव गिरिया चौरी भदोही चले गए.

शरीर पर मिले चोट के निशान, बिसरा संरक्षित

परिजनों का आरोप है कि घर पहुंचने पर डेड बॉडी खोलने पर चोट का निशान दिखाई पड़ा. इसके बाद डायल 112 सूचना देकर चौरी थाने की पुलिस बुलाकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के दौरान बिसरा को जांच करने के लिए संरक्षित किया गया. युवक की पत्नी घटना के बाद से उसके खाते में से पैसा निकालने के बाद उसकी चार पहिया गाड़ी लेकर गायब हो गई.

बिंदुसार बुजुर्ग: संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत

Also Read-  स्मार्ट सिटी की बारिश ने खोली पोल, कई इलाकों में भरा है अभी भी पानी

इसके बाद परिजनों का संदेह और बढ़ गया. इस मामले में कार्रवाई को लेकर शुभम के बड़े भाई पंकज मिश्रा ने बुधवार को पुलिस आयुक्त से मिलकर भाई की पत्नी पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा ने बताया शुभम ने प्रेम विवाह किया था. शराब का लती होने के कारण पति-पत्नी में विवाद होता था. बिसरा रिपोर्ट को चौरी थाने से जांच के लिए भेजा गया है. दूसरी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

पति से नाराज होकर पत्नी ने लगाई फांसी, मौत

वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के भरथरा गांव में बीती देर रात एक युवती ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार भरथरा गांव के निवासी अनिल मौर्या के पुत्र परमवीर मौर्या उर्फ सन्नी 30 वर्ष की शादी 7 वर्ष पहले ग्राम बेनीपुर थाना मिर्जामुराद जिला वाराणसी के निवासी अजय मौर्या की पुत्री काजल के साथ हुई थी.

Also Read- वाराणसी के गांवों में 12 करोड़ की लागत से पावर ग्रिड बनाएगा सामुदायिक भवन

जिनके दो बच्चो में एक बेटी 5 वर्ष भाविका, एक बेटा भार्गव 4 वर्ष है. मृतका का पति परमवीर ऊर्फ सन्नी मालवाहक आटो चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करने के साथ शराब का आदि था.

Suicide On Video Call: पति ने देखी पत्नी की लाइव मौत, वीडियो कॉल कर फांसी  के फंदे से लटकी महिला; ये थी वजह - Darbhanga wife committed suicide by  hanging herself after

परिजनों के बताने के अनुसार सन्नी जब घर लौटा तो पत्नी अपने कमरे में सोई हुई थी, और पति अपनी मां से खाना मांगकर खा रहा था. उस दौरान पत्नी ने उसे खाना खाते देख लिया जिसपर पत्नी ने पूछा आप मुझसे खाना निकालने के लिए क्यों नही बोले, इतनी से बात को लेकर दोनो में कहा सुनी हुई, और पति कमरे के बाहर सो गया. नाराज पत्नी अपने कमरे में साड़ी के फंदे से सीलिंग में लगी कुंडी में फांसी के फंदे पर झूल गई.

Also Read- सावधान.. गंगा की मछलियों में मिला माइक्रोप्लास्टिक, सेहत के लिए घातक

जब पति ने रात्रि कमरे में पत्नी को फांसी के फंदे पर झूलता देखा तो परिवारजन को बताते हुए उसे नीचे उतारा. सूचना के बाद एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा के साथ लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, कस्बा इंचार्ज अनुज शुक्ला ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More