फेसबुक पर कौन कर रहा है आपकी जासूसी? ऐसे करें पता
फेसबुक पर आपकी प्रोफाइल कौन देखकर चला जाता है। ये जानने की उत्सुकता आपके मन में होती होगी। पर इस बात को जानने का कोई सटीक तरीका नहीं है। कुछ थर्ड पार्टी ऐप इस बात का विकल्प देते हैं लेकिन उनकी प्रमाणिकता पर भी सवालिया निशान लगे रहते हैं।
ऐसे में हम आपको बताएंगे किस तरह से आप ये जान पाएंगे कौन आपकी प्रोफाइल में विजिट करके गया है। यही नहीं इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टाल करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और आप बेहद आसान तरीके से इस बात को जान जाएंगे कि कौन आपकी जासूसी कर रहा है।
इन स्टेप्स को करें फॉलो
–फेसबुक पेज ओपन होने के बाद राइट क्लिक करें।
-इसके बाद आपको व्यू पेज सोर्स ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
-नए पेज ओपन होने के बाद CTRL+F कमांड दें।
-कमांड देते ही एक राइड साइड में सर्च बॉक्स ओपन होगा, जिसमें आपको BUDDY_ID एंटर करके सर्च करना होगा।
-आपको BUDDY_ID के बराबर में एक 15 डिजिट की आईडी लिखी दिखाई देगी, उसे कॉपी करें
-इतना करने के बाद Facebook.com/15-digit ID लिखकर एंटर करें। यहां उस यूजर की ID ओपन हो जाएगी, जिसने आपकी प्रोफाइल देखी होगी।
फेसबुक ने सरकार से मिलाया हाथ
फेसबुक ने भारत में अपने मोबाइल ऐप पर वैक्सीन फाइंडर टूल ला रहा है। इस टूल की मदद से लोग अपने पास के वैक्सीन सेंटर की जानकारी हासिल कर सकेंगे। फेसबुक ने इस सप्ताह के शुरुआत में महामारी को देखते हुए भारत में 1 करोड़ डॉलर की तत्काल सहायता देने का एलान किया था। वैक्सीन फाइंडर टूल टूल भारत में फेसबुक के मोबाइल ऐप में उपलब्ध होगा। इसे 17 भाषाओं में उपलब्ध करवाया जाएगा। इस टूल की मदद से लोगों को नजदीक के वैक्सीन सेंटर को खोजने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें : कोरोना अस्पताल तलाशने में मददगार बना ट्रूकॉलर
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]