घर बैठे ही… ऐसे कमायें ‘लाखों डॉलर’
घर बैठे पैसे कौन नहीं कमाना चाहता। खासतौर पर वो युवा जो पढ़ाई के साथ साथ कमाई का भी जरिया ढूढते रहते हैं। उनके लिए ये खबर बहुत फायदेंमंद हो सकती हैं।दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल से आप भी लाखों रुपये महीने की आमदनी कर सकते हैं। देश और दुनिया के करोड़ों यूजर्स गूगल के जरिए अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
also read : मध्य प्रदेश के ’13 जिलें और 110 तहसील’ सूखा घोषित
सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा पैसे देने वाला एड नेटवर्क है
आपके द्वारा कमाए गए पैसे का भुगतान गूगल की तरफ से डॉलर में किया जाता है। डिजीटल के तेजी से होते विस्तार के बीच लोगों के लिए कमाई के काफी ऑप्शन बढ़ गए हैं। इसके लिए आपको यह जानने की जरूरत होती है कि आप किस तरह गूगल के माध्यम से अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।दरअसल गूगल की एक कंपनी है एड्सन्स। इसके माध्यम से गूगल विज्ञापन का कारोबार करती है। यह कंपनी विश्वभर में सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा पैसे देने वाला एड नेटवर्क है।
also read : युवराज सिंह बने लॉरियस के एंबेसडर
उसी हिसाब से आपकी कमाई का स्तर भी बढ़ता रहता है
गूगल आपके काम पर विज्ञापन देता है, इन विज्ञापन पर यूजर का इंटरेक्शन बढ़ने से कंपनी के साथ-साथ आपको भी कमाई होती है। बहुत से लोग इस काम से ही लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं। गूगल एड्सन यूट्यूब, ब्लॉग , वेबसाइ़ट पर विज्ञापन लाने का काम करती है। ऐसे में आपके बनाए हुए वीडियो या आर्टिकल पर यूजर की संख्या जैसे- जैसे बढ़ती है, उसी हिसाब से आपकी कमाई का स्तर भी बढ़ता रहता है।
also read : PM : सरकार और जनता के बीच निरंतर संवाद होना जरूरी
यूट्यूब, ब्लॉग और एडसेन्स पर एक ही जीमेल आईडी काम करेगी
यदि आप भी गूगल एड्सन के माध्यम से कमाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपनी जी-मेल बनानी होगी। इस आईडी के माध्यम से यूजर को यूट्यूब या ब्लॉग पर पेज बनाना होगा। अब इस पेज पर वीडियो या आर्टिकल अपलोड करें। इस वीडियो या आर्टिकल को मॉनिटाइज करने के लिए गूगल एडसेन्स पर लॉगइन करें। आपको बता दें कि गूगल के विभिन्न प्लेटफॉर्म यूट्यूब, ब्लॉग और एडसेन्स पर एक ही जीमेल आईडी काम करेगी।
also read : PM, गुजरात के हर व्यक्ति को चांद पर एक घर देंगे : RAHUL
गूगल की तरफ से पेमेंट कर दिया जाएगा
जब आप एड्सन्स में लॉगइन कर लें तो इसके बाद नाम, पता, फोन और अन्य मांगी गई जरूरी जानकारी को भरकर सब्मिट कर दें। इससे आपका एडसेन्स अकाउंट खुल गया. एड्सन में रजिस्ट्रेशन के बाद वीडियो या आर्टिकल पर ऐड आता है तो आपको पैसा मिलेगा। गूगल की तरफ से कम से कम 100 डॉलर होने पर ही आपको भुगतान किया जाता है। जब आपके 100 डॉलर हो जाते हैं तो आपको गूगल की तरफ से एक पिन भेजा जाता है। इस पिन से आप अपने उसे बैंक अकाउंट को रजिस्टर कर दें। इस बैंक अकाउंट में आपको गूगल की तरफ से पेमेंट कर दिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)