योगी का आदेश ! अनंत चतुर्दशी पर बंद रहेगी मीट की दुकानें…

0

17 सिंतबर को अनंत चतुर्दशी का त्यौहार मनाया जाएगा, उससे पहले प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला सुनाया है. जिसके चलते अनंत चतुर्दशी यानी 17 सितंबर को प्रदेश भर में स्लॉटर हाउस और मीट शॉप बंद रहेंगी. बता दें कि, जैन समाज की तरफ से यह प्रस्ताव प्रशासन के समक्ष रखा गया था, जिसपर योगी सरकार ने फैसला लेते हुए इस आग्रह को मंजूरी दे दी है. आदेश जारी होने के साथ ही इससे संबंधित सभी अधिकारियों को अपने अपने इलाको में इसका कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

नगर विकास विभाग ने दी ये जानकारी

इस आदेश को लेकर नगर विकास विभाग के अधिकारियों ने जानकारी साझा करते हुए कहा है कि, ”जैन धर्म के अनुयायियों का सर्वोच्च पर्व दसलक्षण है. इसकी शुरूआत 08 सितम्बर, 2024 को हुई थी. तो वहीं इसका समापन अनंत चतुर्दशी के दिन 17 सितम्बर, 2024 को होगा. बता दें कि अनंत चतुर्दशी का यह दिन जैनियों का भी एक प्रमुख धार्मिक पर्व है. जिसे प्रदेश के लाखों जैन अनुयायी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाते हैं.”

Also Read: ‘वैश्विक क्षितिज पर हिन्दी का परचम’ – अरविंद जयतिलक

योगी प्रशासन से जैन समाज ने किया था ये आग्रह

प्रदेश की योगी सरकार से जैन समाज ने इस पर्व के मौके पर आग्रह किया था कि, प्रदेश भर में सभी स्लॉटर हाउस एवं मीट-मांस की दुकाने बंद की जाएं. इसके चलते जैन समाज की भावनाओं को मद्देनजर रखते हुए उनके द्वारा किए गए अनुरोध का सम्मान करते हुए योगी सरकार ने 17 सितंबर 2024 को प्रदेश भर में स्लॉटर हाउस एवं मीट-मांस की दुकाने बंद रखने का फैसला लिया गया है.

इस आदेश से सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि, वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें. ताकि राज्य में शांति और सौहार्द्र कायम रहे और जैन धर्म के इस महत्वपूर्ण पर्व का सम्मान किया जा सके.

Also Read: गंगा के जलस्तर में 20 सेमी प्रति घण्टा हो रही वृद्धि, जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की

कांवड़ यात्रा के दौरान भी लगी थी रोक

यह कोई पहला मौका नहीं है जब प्रदेश की योगी सरकार ने हिन्दू त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए स्लॉटर हाउस एवं मीट-मांस दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है, इससे पहले सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान भी प्रदेश की योगी सरकार ने कांवड़ा यात्रा मार्ग के बीच में पड़ने वाली सभी मीट और शराब की दुकानें खोलने पर रोक लगा दी थी. ऐसे में एक बार फिर योगी सरकार ने अपने फैसले को दोहराते हुए हिन्दू त्यौहार पर स्लॉटर हाउस एवं मीट-मांस दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है. हालांकि, योगी सरकार का यह फैसला सनातन धर्म के लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More