योगी के मंत्री ने प्रियंका गांधी पर की टिप्पणी, कहा लड़की बूढ़ी हो गई…
लखनऊ: भारतीय राजनीति में आखिरकार प्रियंका गांधी का पर्दापण होने जा रहा है. केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. इसे सीट को रायबरेली जीतने के बाद उनके भाई राहुल गांधी ने खाली कर दिया था. अब इसको लेकर भाजपा नेता और राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले दिनेश प्रताप सिंह ने तंज कसा है, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भड़क गए हैं.
“X ” पर पोस्ट कर दिनेश प्रताप सिंह ने कसा तंज…
योगी सरकार में मंत्री का दर्जा प्राप्त दिनेश प्रताप सिंह ने प्रियंका के वायनाड से लड़ने को लेकर एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि अन्ततः लड़की लड़ नहीं पाई और भाग ही गई. वहां, जहां लड़ना ना पड़े, बूढ़ी जो हो गई. उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रियंका की तरफ से दिए गए स्लोगन पर यह तंज कसा जिसमें प्रियंका ने बोला था लड़की हूं, लड़ सकती हूं.
अजय राय ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कसा तंज…
इतना ही नहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा. ये यूपी सरकार में मंत्री और बुरी तरह सांसदी का चुनाव हारे हुए भाजपा नेता दिनेश सिंह हैं. महिलाओं के बारे में इनकी भाषा और ख्याल देखिये. महिलाएं चुनाव लड़ने के लिए जब उतरती हैं, तो उन्हें सैकड़ों ऐसे बदमाश किस्म के लोगों की घटिया भाषा सुननी पड़ती है.
लोकसभा चुनाव लड़ने की थी चर्चा…
बता दें कि पहले चर्चा थी कि प्रियंका लोकसभा चुनाव में अपने राजनीति का आगाज कर सकती हैं. वह वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ताल ठोक सकती हैं. कुछ विश्लेषक ऐसा भी मान रहे थे कि वह अमेठी में स्मृति ईरानी को चुनौती दे सकती हैं. लेकिन उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया. अब वह वायनाड से चुनाव लड़ने जा रही हैं.