उत्तर प्रदेश के बुलडोजर बाबा यानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के दिग्गज पूर्व सीएम अखिलेश यादव, मायावती, मुलायम सिंह यादव समेत सभी पूर्व मुख्यमंत्री को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मुख्यमंत्री योगी उत्तर प्रदेश सबसे लम्बे समय तक सीएम पद पर रहने वाले नेता बन गए गए हैं. उन्होंने इस पद पर लगातार 7 वर्ष 148 दिन रहकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश के कांग्रेस के पूर्व सीएम डॉक्टर संपूर्णानंद के नाम था, जिन्होंने यूपी के सीएम पद पर सबसे अधिक समय रहने का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन अब यह रिकॉर्ड सीएम योगी के नाम हो गया है. इतना ही नहीं वह उत्तर प्रदेश के विधान भवन पर लगातार आठ बार ध्वजारोहण करने वाले पहले मुख्यमंत्री भी बन गए हैं.
ये दिग्गज नेता रिकॉर्ड से चूके
उत्तर प्रदेश के कई सारे ऐसे दिग्गज सीएम रहे हैं जो, सीएम योगी से रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं आ पाए हैं. इनमें चौधरी चरण सिंह, मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव भी हैं. वहीं मायावती ने चार बार यूपी के मुख्यमंत्री बनने की शपथ ली, जबकि मुलायम सिंह ने तीन बार लेकिन फिर भी वे यह कीर्तिमान नहीं बना पाए. बसपा की अध्यक्ष मायावती ने चार बार यूपी की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, लेकिन उनका पूरा कार्यकाल सात साल और 24 दिन का था. दूसरी ओर तीन बार मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री बने और उनका कार्यकाल इस दौरान छह वर्ष 274 दिन का रहा था.
दूसरी बार शपथ लेकर बनाया था रिकॉर्ड
वहीं आपको बता दें कि, प्रदेश में किसी पार्टी की लगातार दूसरी बार सरकार बनाने वाले नेताओं में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं. योगी ने 25 मार्च 2022 को शपथ लेते समय पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था. नारायण दत्त तिवारी ने साल 1985 में अविभाजित उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. वहीं उत्तराखंड की स्थापना के बाद योगी पहले ऐसे सीएम हैं, जिन्होंने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
Also Read: अटल बिहारी के ऐतिहासिक फैसले जिनकी कर्जदार रहेगी राजनीति..
ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश के विधान भवन में लगातार आठवीं बार बतौर मुख्यमंत्री झंडारोहण करने वाले पहले मुख्यमंत्री भी बन गए हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने चार बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उनका पूरा कार्यकाल सात वर्ष और 16 दिन का था. अपने चार बार के कार्यकाल में मायावती ने आठ बार ध्वजारोहण किया. इसके अलावा मुलायम सिंह यादव ने तीन बार मुख्यमंत्री का पद भी हासिल किया था. मुलायम सिंह यादव का कार्यकाल इस दौरान छह वर्ष 274 दिन का था.