कोरोना: 1 लाख से ज्यादा जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रही योगी सरकार
कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ी जंग लड़ रही योगी सरकार ने गरीबों के भरण पोषण का भी अभियान शुरू कर दिया है. सरकार प्रदेश के एक लाख से ज्यादा जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रही है. राज्य सरकार ने प्रदेश भर में 263 कम्युनिटी किचन की स्थापना की है. 67 जिलों में स्थापित इन सरकारी कम्युनिटी किचन के जरिये प्रतिदिन हजारों फूड पैकेट लोगों तक मुफ्त पहुंचाए जा रहे हैं. गरीबों के लिए चलाई जा रही सरकार की इस बड़ी मुहिम में निजी संस्थाएं भी सहयोगी बन रही हैं। अलग अलग जिलों में निजी संस्थाओं ने 60 से ज्यादा कम्युनिटी किचन स्थापित कर गरीबों तक फूड पैकेट पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है.
67 जिलों में चल रहे हैं कोरोना कम्युनिटी किचन
सरकार की इस पहल से आंशिक कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंदों और गरीबों को मुफ्त भोजन दिया जा रहा है. लखनऊ, प्रयागराज और कानपुर समेत प्रदेश के 67 जिलों में सरकार ने कम्युनिटी किचन योजना की शुरुआत कर दी है. 11 मई को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 263 सरकारी और 60 से ज्यादा निजी संस्थाओं के कम्युनिटी किचन के जरिये प्रदेश के 101176 जरूरतमंदों को फूड पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रदेश के जिन 8 जिलों में कम्युनिटी किचन योजना की शुरुआत नहीं हो पाई है वहां भी सीएम योगी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें : बढ़ते कोरोना के मामलों की ज़िम्मेदार सरकार: अनुपम खेर
हर जरुरतमंद तक पहुंचे भोजन
योगी सरकार सामुदायिक भोजनालय की योजना पर शुरुआत से जोर दे रही है. मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठकों में अफसरों को साफ तौर पर निर्देश जारी किया है कि किसी भी हाल में जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचना चाहिए. कोरोना काल में कोई भी गरीब, मजदूर, ठेला और रेहड़ी व्यवसाई भूखे पेट नहीं रहना चाहिए. गरीबों से जुड़ी योजना को लेकर सीएम योगी की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपनी प्रतिदिन की बैठकों में कोरोना से जुड़ी अन्य चीजों के साथ ही सीएम कम्युनिटी किचन योजना के संचालन पर भी आला अधिकारियों के साथ चर्चा करते हैं। कृषि उत्पादन आयुक्त स्तर से कम्युनिटी किचन के संचालन की जिम्मेदारी संभाली जा रही है.
यह भी पढ़ें : किस देश ने बच्चों के लिए सबसे पहले शुरू किया वैक्सीनेशन?
ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक जोर
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना के गंभीर मरीजों के लिये विभिन्न जिलों में स्थापित किये जा रहे कोविड अस्पतालों में भी कम्युनिटी किचन की व्यवस्था सरकार की ओर से की जा रही है. सरकार का लक्ष्य है कि बीमार मरीजों को समय से इलाज मिले और उनके तीमारदारों को भोजन। किसी को भी भोजन के अभाव में कहीं भी कोई परेशानी न होने पाए. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार का जोर शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों पर अधिक है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किये गये क्वारंटीन सेंटरों में भी भोजन, पेयजल, स्वच्छता और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये हैं. इन सेंटरों में कम्युनिटी किचन स्थापित कर लोगों को भोजन और पेयजल की व्यवस्था की जा रही है.
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]