अजान के बाद अब बुर्का को लेकर यूपी सरकार के मंत्री ने दिया बड़ा बयान, बोले- कट्टरपंथी मानसिकता…
योगी सरकार के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बुर्का को महिलाओं के लिए अमानवीय करार दिया है.
उत्तर प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने एक बार फिर से मुस्लिम महिलाओं के बुर्का ( burqa) को लेकर विवदित बयान दिया है. आनंद स्वरूप शु्क्ला ने कहा है कि, जिस तरह से तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाया गया है उसी तरह से बुर्का पर भी बैन लगा देना चाहिए, क्योंकि दुनिया के कई देशों में इस पर बैन लग चुका है.
बुर्का से पैदा होती है कट्टरपंथी मानसिकता
योगी सरकार के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बुर्का (burqa) को महिलाओं के लिए अमानवीय करार दिया है. उन्होंने कहा, इससे कट्टरपंथी मानसिकता पैदा होती है, इसलिए बुर्का ( burqa) प्रथा को खत्म कर देना चाहिए.
अजान को लेकर भी लिख चुके हैं डीएम को पत्र
गौरतलब है कि, इससे पहले संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने मस्जिद में होने वाली अजान को लेकर डीएम को पत्र लिखा था. योगी सरकार के मंत्री ने बलिया डीएम को लिखे गए पत्र में कहा था कि, उन्हें मस्जिद में लाउडस्पीकर्स पर होने वाली अजान से परेशानी होती है. इसलिए मस्जिद से लाउडस्पीकर्स को कम कराया जाए.
इन देशों में बुर्का पर लग चुका है प्रतिबंध
आपको बता दें कि, दुनिया के कई देशों में बुर्के पर बैन लगाया जा चुका है. कुछ इस्लामिक धर्मगुरू इसे महिलाओं के लिबास का जरूरी हिस्सा बताते हैं जबकि, कुछ इसके खिलाफ हैं. उनका कहना है कि, जरूरी नहीं है कि, महिलाएं बुर्का पहनें. गौरतलब है कि, ये मुद्दा सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्य कई देशों में भी विवाद का हिस्सा बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: कोरोना के चलते फीके पड़ सकते हैं त्यौहारों के रंग, केंद्र ने दी स्थानीय प्रतिबंध लगाने की सलाह
मालूम हो कि, फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने साल 2010 में बुर्का पर बैन लगा दिया था. उन्होंने कहा था कि, इससे महिलाओं को बराबरी का अधिकार मिलेगा. फ्रांस के कानून के मुताबिक, बुर्का और नकाब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है. इस नियम को कोई अगर तोड़ता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई का भी प्रावधान किया गया है.
इसके अलावा चीन, डेनमार्क, जर्मनी, श्रीलंका, बेल्जियम, नीदरलैंड, कैमरुन, इटली औऱ स्विटजरलैंड में बुर्का पर पूरी तरह से पाबंदी है.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)