पूरा हो सकता है वर्दी पहनने का आपका सपना, योगी सरकार ने किया बड़ा ऐलान
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नौकरियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. यूपी में होने वाले पंचायत चुनावों के बाद 10 हजार होमगार्डों की भर्ती शुरू होगी. इस भर्ती में महिलाओं के लिए 2 हजार पद आरक्षित किए गए है. सरकार ने विभाग की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
10 हजार होमगार्डों की होगी भर्ती
मिली जानकारी के मुताबिक, होमगार्ड विभाग ने शासन को भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा था जिसपर सरकार की तरफ से अनुमति मिल गई है. अब विभाग भर्ती कराए जाने को लेकर तैयारियों में जुट गया है. 10 हजार जवानों को भर्ती किया जाएगा. जिसमें 2 हजार पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- थानेदार बनते ही दारोगा ने किया घिनौना कांड, एसपी ने छीन ली थानेदारी और अब मिली ये सजा…
जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
विभाग का कहना है कि, होमार्डों की तैनाती डायल 112 से लेकर थाने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए तैनात हैं. अब शासन ने मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही 10 हजार होमगार्ड जवानों की भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा.
30 हजार पद खाली
आपको बता दें कि, पिछले 10 सालों में कोई भी भर्ती नहीं की गई है. इस समय होमगार्ड जवानों की संख्या 1 लाख 18 हजार 348 है. वहीं 30 हजार पद खाली पड़े हुए हैं. करीब 87 हजार जवान नियमित ड्यूटी कर रहे हैं. इसके अलावा हर साल 3 हजार जवान रिटायर होते हैं.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)