सीएम योगी ने अखिलेश यादव को किया फोन, इस बात को लेकर जताई नाराजगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव से फोन पर बात की है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव से फोन पर बात की है। बताया जा रहा है यह बातचीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 फरवरी को प्रयागराज में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाए जाने के मामले को लेकर हुई है। सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच शुक्रवार को बात हुई।
इस बातचीत के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव से नाराजगी जताई है। अखिलेश ने भी सीएम से कहा कि हमारे लोगों को परेशान किया जा रहा है। इस बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने भी कन्नौज का मुद्दा उठाया।
4 मिनट तक हुई बात-
बता दें कि पीएम मोदी पिछले महीने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के शिलन्यास से पहले दिव्यांगजन और बुजुर्गों को सहायता उपकरण बांटने प्रयागराज पहुंचे थे, वहां पीएम को सपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए थे।
कन्नौज में भी बीजेपी कार्यकर्ता ने अखिलेश के प्रोग्राम में जय श्री राम का नारा लगाया था। इस पर सपाइयों ने उसे पकड़कर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया था।
माना जा रहा है कि अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ के बीच फोन पर तकरीबन 4 मिनट तक वार्ता हुई थी। इस बातचीत में कहा जा रहा है कि आगे से पीएम के प्रोग्राम में सपा कार्यकर्ता नहीं विरोध करेंगे।
यह भी पढ़ें: योगी के हमशक्ल को लेकर घूम रहे अखिलेश यादव, क्या है सच्चाई?
यह भी पढ़ें: जब अखिलेश यादव ने ‘योगी’ संग खाई पूड़ी-सब्जी…