जालौन को मिलेगा एक्सप्रेस-वे का तोहफा : सीएम योगी

0

बुंदेलखंड दौरे के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) आज जालौन पहुंचे जहाँ उन्होंने उरई स्थित राजकीय इंटर कालेज के मैदान में जनसभा को सम्बोधित किया और लाभार्थियों को आवास की चाभियां और चेक सौंपी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा स्थल परही पहुंचकर 250 करोड़ रुपये की 149 योजनाओं का लोकार्पण और 136 करोड़ रुपये की 136 योजनाओं का शिलान्यास किया।

आगरा से जालौन तक एक्सप्रेस-वे बनाएगी सरकार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड में पेयजल की समस्या, पशुओं की समस्या और युवाओं, किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए हमीरपुर और जालौन जनपद के अधिकारियों के साथ योजनाएं बनाएंगे जिससे यहां के लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि एक बार जब वो बुंदेलखंड के दौरे पर आये थे तो लोगों ने यहां एक एक्प्रेस-वे बनाने की मांग की थी, उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आगरा से होते हुए चित्रकूट, जालौन तक एक एक्सप्रेस-वे बनाने जा रही है जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिल सके।

Also Read : वसीम रिजवी की हत्या की साजिश नाकाम, डी-कंपनी के 3 गुर्गे अरेस्ट

कालपी के हाथ कागज उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

उन्होंने वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के बारे में बताया कि जनपद जालौन के कालपी का हाथ कागज़ उद्योग को बढ़ावा देने के लिए इस उद्योग को चुना गया है। जिससे कालपी के हाथ कागज़ उद्योग की पहचान प्रदेश, देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक इस जनपद का नाम रौशन हो सके।  मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं है जिसमें जालौन जनपद पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।

जालौन में पांच नदियों का संगम

उन्होंने इलाहबाद के संगम का जिक्र करते हुए कहा कि इलाहबाद में तो सिर्फ दो नदियों का संगम है जबकि जालौन के माधौगढ़ में पंचनद जगह पर पांच नदियों का संगम है जिसे पर्यटन के लिए विकसित किया जायेगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जब सरकार सबका साथ सबका विकास कर रही है तो सभी लोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर सरकार का सहयोग करे।  जनसभा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने उरई स्थित राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उनके साथ राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह, धर्मपाल सिंह, डॉ महेंद्र सिंह सहित प्रभारी मंत्री जयकुमार जैकी समेत कई विधायक और आलाधिकारी भी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More