हाथी पर योगा करते हुए गिरे बाबा रामदेव, वीडियो वायरल
योग गुरु बाबा रामदेव के योगा करते हुए कई बार ऐसे आसन करते हुए नजर आते हैं कि देखने वाला अपना सिर पकड़ लेता है। इस बार बाबा रामदेव योगा अभ्यास के लिए हाथी पर ही चढ़ गए।
योगा अभ्यास करते हुए बाबा रामदेव हाथी पर से नीचे गिर गए। गनीमत है कि उन्हें कोई चोट नहीं आई है। इसका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
ये वीडियो सोमवार का बताया गया है जब मथुरा के रमणरेती आश्रम में बाबा संतों को योग अभ्यास सिखा रहे थे।
22 सेकेंड का वीडियो वायरल-
अरे, अरे, अरे, अरे…. pic.twitter.com/OXiD0ip4QZ
— namita verma (@Namita010) October 13, 2020
बता दें कि सोमवार को योग गुरु रामदेव ने महावन रमणरेती स्थित कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में संतों को योग सिखाया था। मंच पर गुरु शरणानंद महाराज ने भी योग किया था।
इस दौरान एक हाथी पर भी बाबा रामदेव ने योग के आसन किए थे। उनका एक वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ है। जो करीब 22 सेकेंड का है।
वीडियो में बाबा हाथी के ऊपर बैठकर योग का आसन कर रहे हैं। अचानक हाथी हिलता है और बाबा का संतुलन बिगड़ जाता है और वे हाथी से नीचे गिर जाते हैं।
बाबा ने सिखाया योग-
यहां बाबा रामदेव ने आसनों से होने वाले लाभों के बारे में संतों को जानकारी दी थी। उन्होंने अनुलोम-विलोम व अन्य योग बताए थे।
बाबा ने कहा कि योग करने से कठिन से कठिन रोग भी गायब हो जाते हैं। लोगों को प्रात: एवं शाम को योग करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: राखी सावंत का हॉट योगा वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग
यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : इस बार होगा Yoga at Home
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]