कैंडी क्रश खेलते खेलते कराई ब्रेन की सर्जरी

0

दस साल की नंदिनी इन दिनों अपनी बहादुरी के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। बहादुरी भी ऐसी की अच्छे अच्छे दांतो तले उंगली दबा ले। जी हां चेन्नई की नंदिनी ने मोबाइल पर कैडी क्रश खेलते खेलते ( playing) ऑपरेशन करा डाला।नंदिनी को दिमाग की समस्या के चलते डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दे डाली। घर वाले ये सुनकर घबरा गये, लेकिन नंदिनी बिल्कुल नहीं घबरायी।

read more : मोदी करेंगे ‘दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बांध’ का उद्घाटन

कैंडी क्रश गेम खेलते हुए ऑपरेशन करवा रही थी

अपनी बहादुरी से मिसाल कायम की है। मामूली सी सर्जरी के नाम पर जहां हम सभी को महीनों मेंटल प्रिपरेशन करनी पड़ती है, वहीं चेन्नंई की नंदिनी ब्रेन सर्जरी के दौरान मोबाइल पर गेम खेलती रही। डॉक्टरों का भी कहना है कि इतनी मुश्किल सर्जरी में बच्ची की हिम्मत ने उन्हें भी हिम्मत दी। बच्ची का इतना सेंसिटिव ऑपरेशन करते हुए जब डॉक्टरों के पसीने निकल रहे थे, तब वो बड़े आराम से अपने अंकल के मोबाइल पर कैंडी क्रश गेम खेलते हुए ऑपरेशन करवा रही थी।

read more : ‘1.08 लाख करोड़ रुपये लागत’ से तैयार होगी बुलेट ट्रेन

टूल की मदद से खोपड़ी की हड्डी को हटाया जाता है

पांचवी क्लास में पढ़ने वाली नंदिनी स्वभाव से काफी खुशमिज़ाज है। उन्हें डांस का बहुत शौक है। परिवार में सबकी लाडली नंदनी की ये बीमारी पूरे परिवार के लिए गहरा सदमा थी। एक दिन चेकअप के दौरान पता चला कि मासूम के सिर में खतरनाक ट्यूमर हैं। डॉक्टर्स के अनुसार अगर वक्त रहते इसको नहीं निकाला जाता तो वह पैरालिसिस की चपेट में आ सकती थीं। आमतौर पर ऐसे ऑपरेशन में मरीज को बेहोश करके खास तरह के टूल की मदद से खोपड़ी की हड्डी को हटाया जाता है।

read more :  ‘देश का 13.7 प्रतिशत हिस्सा’ मानसिक बीमारियों से ग्रस्त

नंदिनी अब खतरे से बाहर है

लेकिन नंदिनी के डॉक्टर रूपेश को डर था कि उसकी बॉडी इस सर्जरी को कैसे रिस्पोंड करेगी। थोड़ी सी लापरवाही से आधा शरीर पैरालाइज्ड हो सकता है। इसलिए वे चाहते थे कि ऑपरेशन के समय नंदनी को होश में ही रखा जाए। डॉक्टर्स ने बताया कि इस तरह की सर्जरी केवल दो प्रतिशत लोगों की होती है और बच्चों के केस में तो इसकी आंकड़े न के बराबर है। इतने खतरनाक ऑपरेशन करने के दौरान डॉक्टर्स घबराए हुए थे, वहीं नंदिनी बैखोफ थी। आखिर में इस छोटी बच्ची के हौंसले के आगे इतनी बड़ी बीमारी को भी घुटने टेकने पड़े। ऑपरेशन कामयाब रहा। नंदिनी अब खतरे से बाहर है और जल्द ही फिर से स्कूल भी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More