साल 2023 : भारत से सम्बंधित 10 बड़ी घटनाएं

0

साल 2023 के खत्म होने में कुछ दिन शेष रह गये हैं. देशवासी नए साल 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइए साल 2023 की उन यादों को फिर से ताजा करते हैं जिन्होंने कभी गर्व से हमारा सीना चौड़ा किया तो कभी दर्द में आंख से आंसू बनकर टपक गए. कुछ ऐसी यादें भी रहीं जिन्होंने कई प्रश्न छोड़ दिए.

Also Read : Varanasi : सचिवों को चेतावनी. ग्राम पंचायत अधिकारी को प्रतिकूल प्रवृष्टि

इस वर्ष भारत से जुड़ी कुछ बड़ी घटनाएं

1. जी-20 का आयोजन :

भारत ने प्रतिष्ठित जी-20 सम्मेलन की पहली बार मेजबानी की. भारत की अध्यक्षता में ’भारत मंडपम’ में 9 और 10 सितम्बर को जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत तमाम बड़े नेता समिट में शामिल हुए. रूस के खिलाफ अधिकारिक बयान के दबाव को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि हो इस बार के सम्मेलन का आधिकारिक बयान जारी नहीं हो सकेगा. हालांकि कुशल कूटनीतिक के कारण दो छोर में बंटे देशों के बीच भारत ने इस समस्या का हल निकाल लिया.

2. चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग :

इस साल चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग हुई. इसके साथ ही भारत चांद के साउथ पोल पर लैंडिंग करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया. जबकि चांद के किसी सतह पर लैंडिंग करने के मामले में भारत दुनिया का चौथा देश है.

3. धारा 370 को हटाने पर सुप्रीम मुहर : सुप्रीम कोर्ट ने 11 दिसम्बर को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने के फ़ैसले को वैध माना. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से यह फ़ैसला सुनाया.

4. देश की नई संसद का उद्घाटन :

28 मई को पीएम मोदी ने पूरे विधि-विधान के साथ देश को नया संसद भवन समर्पित किया. चार मंजिलों वाला नया संसद भवन कुल 64500 वर्ग मीटर एरिया में बना है. नया संसद भवन 862 करोड़ रुपये की लागत में बनकर तैयार हुआ है.

5. विधानसभा चुनाव : 2 मार्च को त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आए और एक बार फिर बीजेपी का परचम 2 सूबों में लहरा गया. पार्टी ने जहां त्रिपुरा और नागालैंड में अपनी सरकार कायम रखी, वहीं मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा अस्तित्व में आई. वहीं कर्नाटक में मई में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज करते हुए बीजेपी को सत्ता से बाहर कर दिया. कांग्रेस ने विधानसभा की 224 में से 135 सीटों पर जीत दर्ज की और एक बड़े बहुमत से अपनी सरकार बनाई. कर्नाटक चुनावों में हार के साथ ही दक्षिण भारत में बीजेपी का सबसे मजबूत किला कर्नाटक ढह गया.
3 दिसम्बर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के चुनाव नतीजे आए और बीजेपी ने इन 4 में से 3 राज्यों में शानदार जीत दर्ज की. बीजेपी ने जहां राजस्थान और छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया, वहीं मध्य प्रदेश में अपनी कुर्सी बरकरार रखी. कांग्रेस ने भी पहली बार तेलंगाना में विधानसभा चुनाव जीता. जबकि 4 नवम्बर को आए मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजो में ZPM ने जीत हासिल की.

6. मणिपुर हिंसा : 3 मई 2023 को मितई और कुकी समुदायों के बीच भड़की इस हिंसा में करीब 200 लोगों की मौत हो गई. उपद्रवियों ने करीब 5 हजार घरों को आग के हवाले कर दिया. हिंसा का दौर अब भी जहां-तहां भड़क उठता है. महिलाओं के साथ अभद्रता और नग्न घुमाए जाने की खबरों ने देश और दुनिया का ध्यान मणिपुर की ओर खींचा. महिला को नग्न कराकर चलाने वाले वीडियो के वाइरल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देश के सामने रखी. इस हिंसा में 70 हजार से ज्यादा लोग अपने ही देश और राज्य में शरणार्थी बन गए.

7. I.N.D.I.A गठबंधन का गठन :

18 जुलाई 2023 को विपक्षी दलों ने I.N.D.I.A. (Indian National Developmental Inclusive Alliance) नाम से एक गठबंधन का एलान किया। इस गठबंधन का लक्ष्य 2024 के लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार को सत्ता से बाहर करना है. हालांकि विधानसभा चुनावों के दौरान इस गठबंधन के सदस्यों में तालमेल की कमी देखी गई. सपा, जदयू, तृणमूल कांग्रेस की कांग्रेस से अनबन की खबरें आए दिन आती रहती है. ऐसे में गठबंधन के भविष्य को लेकर सियासी पंडित तमाम तरह की अटकलें लगाते हुए पाए गए. हालांकि अटकले हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया है.

8. निज्जर हत्या के बीच भारत-कनाडा के बीच तनाव कि स्थिति : खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून 2023 को कनाडा में हत्या कर दी गई थी. उसकी हत्या उसी गुरुद्वारे के बाहर की गई जिसका वह अध्यक्ष था. इस मामले ने असली तूल तब पकड़ा, जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 18 सितम्बर को इस हत्याकांड में भारत के शामिल होने की बात कही. यही नहीं भारतीय राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश दिया गया. हालांकि कनाडा की सरकार ने इससे जुडे कोई सबूत पेश नहीं किये हैं. इस आरोप का भारत ने कड़ा जवाब दिया और दोनों देशों के बीच सम्बंध लगातार बिगड़ते चले गए. भारत ने कनाडा में अपनी वीजा सेवाएं भी रद्द कर दी थीं.

9. पहलवानों का प्रदर्शन : 2023 की शुरुआत भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर खिलाड़ियों द्वारा यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाने से हुई. एक तरफ जहां बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसे बड़े रेसलर धरना देते हुए WFI अध्यक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते रहे, वहीं दूसरी तरफ बृजभूषण सारे आरोपों से इनकार करते रहे. आखिरकार कोर्ट के दखल के बाद इस मामले में FIR दर्ज हुई और खिलाड़ियों का धरना समाप्त हुआ.

10. आईसीसी विश्वकप की मेजबानी :

इस वर्ष क्रिकेट विश्वकप के वनडे संस्करण की मेजबानी भी भारत में हुआ. विश्वकप क्रिकेट 5 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक खेला गया. इस प्रतियोगिता में 10 देशों ने भाग लिया. फाइनल मैच इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. भारत को हराकर आस्ट्रेलिया ने छठवीं बार इस ट्राफी पर कब्जा कर लिया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More