पासवर्ड से मु्क्त हुआ एक्स, अब जाने कैसे होगा लॉगिन ?
हमें हर ऐप और वेबसाइट में लॉग-इन करने के लिए पासवर्ड याद रखने की जरूरत होती है, लेकिन इतने सारे पासवर्ड याद रखना बहुत कठिन है. अक्सर हम पासवर्ड भूल जाते हैं या वे हैक हो जाते हैं. अब कई कंपनियां इस समस्या को हल करने के लिए पासकी फीचर पेश कर रही हैं. इसी कड़ी में एक्स भी अब अपने यूजर्स के लिए पासकी फीचर लॉन्च करने वाला है. इसमें अब आप पासवर्ड याद न होने के बाद भी अपना अकाउंट लॉगिन कर पाएंगे और यह कैसे हो पाएगा, आइए जानते हैं ?
क्या है पासकी फीचर ?
पासकी फीचर एक नई सुरक्षा प्रणाली है, जिसके जरिए आपको बिना किसी पासवर्ड के अपने डिवाइस को अनलॉक करने देता है. यह सुविधा आपके डिवाइस के बायोमेट्रिक डेटा का उपयोग करती है, जैसे फेस रिकग्निशन या फिंगरप्रिंट. जब आप किसी वेबसाइट या ऐप में लॉग-इन करते हैं, तो आपको बस अपने डिवाइस को अनलॉक करने के लिए पासवर्ड के बजाय बस डिवाइस से ही अनलॉक किया जा सकता है.
कैसे काम करेगा एक्स का पासकी फीचर ?
एक्स का पासकी फीचर यूज करना यूजर के लिए काफी आसान है. इसपर जब आप अपने अकाउंट खोलने के लिए पासवर्ड डालना होगा. लेकिन इसके बाद जब आप अपना अकाउंट को लॉग इन करेंगे तो, आपको बस अपने डिवाइस को अनलॉग करना होगा. एक्स आपकी डिवाइस के बायोमेट्रिक डेटा को एक क्रिप्टोग्राफिक-की से लिंक कर देता है. जब आप अपने डिवाइस को अनलॉक करते हैं, यह आपके ऐप और डिवाइस के बीच सुरक्षित कनेक्शन बनाए रखता है.
Also Read: रोडवेज बसों में लगे पैनिक बटन, डायल 112 से कनेक्ट में दिक्कत
ऐसे करें पासकी का सेटेअप
एंड्रॉयड यूजर्स को एक्स में पासकी फीचर का उपयोग करने के लिए पहले ऐप खोलें और “नेवीगेशन बार” से “योर अकाउंट” पर क्लिक करना होगा. तब ‘सेटिंग्स एंड प्राइवेसी’ में जाएं. ‘सिक्योरिटी एंड अकाउंट एक्सेस’ खोजें, फिर ‘सिक्योरिटी’ पर क्लिक करें. आखिर में, “एडिशनल पासवर्ड प्रोटक्शन” पर क्लिक करके “पासकी” चुनें. यहां, पासवर्ड डालने के बाद “ऐड पासकी” ऑप्शन का चुनाव करना होगा और स्क्रीन पर दिखाई देने वाले दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.