‘आदिपुरुष’ के राइटर मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी, कहा- बजरंग बली कृपा करें…
हिंदू महाकाव्य ‘रामायण’ पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ पिछले महीने 16 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड थे, जिस वजह से आदिपुरुष ने पहले दिन बंपर कमाई की. दूसरे दिन से ही फिल्म की कमाई में तेजी से गिरावट आई. आदिपुरुष के डायलॉग और वीएफएक्स लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आए. मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप तक लगा था. इस बीच अब आदिपुरुष’ राइटर मनोज मुंतशिर के सुर अब बदले-बदले नजर आ रहे हैं. अभी तक अपने बचाव में बयान देने वाले मनोज ने अब हाथ जोड़कर माफी मांग ली है. शनिवार को उन्होंने ट्विटर पर सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगी. उन्होंने स्वीकार किया कि फिल्म से जन भावनाएं आहत हुई हैं।
मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी
दरअसल मनोज मुंतशिर ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने भगवान राम के भक्तों से हाथ जोड़कर माफी मांगी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनाएं आहत हुई हैं. अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें।
बीते दिन हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार…
बता दे कि बीते दिन आदिपुरुष’ का विवाद कोर्ट तक पहुंच गया है. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने निर्देशक ओम राउत, निर्माता भूषण कुमार और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को तलब किया है. अदालत ने इस बात पर जोर दिया कि फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं को जिस मजाकिया तरीके से चित्रित किया गया, वह घटिया है. तीनों को 27 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई के लिए पेश होने के लिए कहा गया है।
‘छपरी’ डायलॉग्स पर विवाद…
बता दें कि आदिपुरुष में रावण, हनुमान, इंद्रजीत समेत कई किरदारों के लुक को देख दर्शक भड़क गए थे. फिल्म में कई जगह पर टपोरी भाषा का इस्तेमाल भी किया गया था और ये चीज दर्शकों के बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. खासतौर पर हनुमान जी के किरदार ने जो डायलॉग बोले थे, उसको लेकर लोगों में गुस्सा था. वो फिल्म में ये कहते दिखे, ‘तेल तेरे बाप का, कपड़ा तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की.’ बवाल मचने के बाद मेकर्स ने कुछ डायलॉग्स बदल दिए थे. जैसे इस वाले डायलॉग में ‘बाप’ की जगह ‘लंका’ शब्द का इस्तेमाल किया गया।
फिल्म सोशल मीडिया पर हुई थी ट्रोल…
गौरतलब है कि फिल्म अपनी रिलीज के बाद से ही काफी ट्रोल हुई. अलग-अलग विचारधारा के लोग भी एक साथ होकर इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि रामायण को मॉर्डन तरीके से दिखाया गया है. जो हमारी पौराणिक कथा की मर्यादा को तार-तार कर रहा है. साथ ही फिल्म के डायरेक्टर और फिल्म के संवाद लिखने वाले मनोज मुंतशिर को भी लोग काफी ट्रोल कर रहे है।
पहले माफी मांगने से किया था इंकार…
बता दें कि आज भले ही मनोज मुंतशिर ने माफी मांग ली हो लेकिन उन्होंने पहले माफी मांगने से इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा था, कि “मैं माफी बिल्कुल भी नहीं मांगता. माफी से बड़ा भी कुछ होता है. जब आप माफी मांगते हैं तो आप अगली गलती की तैयारी शुरू कर देते हैं. मैं क्षमा मांगने की बजाय इसे एक्शन (संवाद) में बदल रहा हूं”. हालांकि देशभर में हुए विरोध के बाद आज आखिरकार मनोज मुंतशिर ने माफी मांग ली है।
ट्वीट पर यूजर्स का आया रिएक्शन…
मनोज मुंतशिर का ये ट्वीट आग की तरह वायरल हो रहा है. इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. हालांकि, बड़ी संख्या में लोगों का कहना है उन्हें ये माफी पहले मांगनी चाहिए थी. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये काम तो पहले दिन ही करना चाहिए था, लेकिन तब तो तुम दुनिया को ज्ञान दे रहे थे कि मास्टरपीस बनाया है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘डायलॉग लिखने से पहले सोचना था.’ एक यूजर ने ‘नई मिलेगी माफी’ पोस्टर भी कमेंट में डाला है।
READ ALSO- Explainer : बॉलीवुड की बॉयकॉट थिरेपी! विवादित फिल्मों को मिल रहें ज्यादा दर्शक