ये हैं दुनिया की 5 सबसे खतरनाक महिलाएं…

0

यूं तो आपने बहुत सी खूबसूरत महिलाओं के बारे में पढ़ा और सुना होगा। दुनिया में बहुत सी ऐसी खूबसूरत महिलाएं हैं जिनकी खूबसूरती देखकर कोई भी उनपर फिदा हो सकता है। लेकिन दुनिया में कुछ ऐसी भी महिलाएं हैं जो बेहद खूबसूरत हैं लेकिन उनकी तरफ कोई आंख उठाने की कोशिश भी नहीं करता है। दरअसल, हम आज आप को दुनिया की 5 खूबसूरत महिलाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनिया के अमीर लोगों की सुरक्षा में लगी हैं। चौंक गए लेकिन हकीकत यही है।

दरअसल ये महिलाएं अपनी खूबसूरती के साथ-साथ मार्शल आर्ट में भी पूरी तरह से निपुण होती हैं। दुनियाभर में महिला बॉडीगार्ड को रखने का ट्रेंड बढ़ गया है। आप को जानकर हैरानी होगी कि लीबिया के तानाशाह रहे मुअम्मर गद्दाफी को उनकी महिला कमांडो के लिए जाना जाता था।

मारिया टेरेसा बोरेलो

मारिया टेरेसा बोरेलो को मार्शल आर्ट में ट्रेंड और हथियारों को चलाने के लिए जाना जाता है मारिया ब्रिटेन के शाही परिवार की रक्षा करती हैं। प्रिंस विलियम चार्ल्स और केट मिडलटन के बेटे का जिम्मा भी इनके पास है।

ली वेंजिंग

ली वेंजिंग चीन के तमाम दौलतमंदों को सिक्योरिटी मुहैया कराती हैं।इनके बारे में कहा जाता है कि ये एकमात्र ऐसी बॉडीगार्ड है जो कॉम्बैट इक्विप्ड और वेल ट्रेंड हैं। ली वेंजिंग सिक्योरिटी एजेंसी चलाती हैं।

एना लोगिनोवा

रुस की एना लोगिनोवा देश के अरबपतियों की बॉडीगार्ड रह चुकी हैं। एना लोगिनोवा इससे पहले मॉडलिंग करती थी। लेकिन बाद में उन्होंने मार्शल आर्ट सीख कर लोगों की सुरक्षा का काम करने लगीं। आप को बता दें कि एना लोगिनोवा की ड्यूटी के दौरान ही मौत हो चुकी है। लेकिन उनके द्वारा शुरू की गई एजेंसी अब भी लोगों को सिक्योरिटी मुहैया कराती है।

किम मारी पेन हॉलीवुड फिल्मों में कर चुकी हैं काम

अब जो नाम हम आप को बताने जा रहे हैं वो सिर्फ सिक्योरिटी का काम ही नहीं करती हैं बल्कि एक एक्शन हीरों के तौर पर भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इनका नाम किम मारी पेन भी एक इंटरनेशनल बॉडीगार्ड एसोसिएशन की डायरेक्टर हैं।

हॉलीवुड स्टार्स की बॉडीगार्ड्स रह चुकी हैं

इन्होंने हॉलीवुड स्टार सिलवेस्टर स्टलोन,ड्वेन जॉन्सन और ब्रूस विलिस की बॉडीगार्ड के तौर पर भी काम कर चुकी हैं।

लेडी बरडेल्स

पेरू की लेडी बरडेल्स पहले एक पुलिस ऑफीसर थी। लेकिन बाद में वह पेरू के राष्ट्रपति आलेहांद्रो तोलेडो की सुरक्षा में तैनात थी। लेकिन बाद वो ये काम छोड़कर मॉडलिंग की  दुनिया में चली गईं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More