स्पोर्ट्स डेस्क: ICC विश्वकप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक सदमे वाली खबर आई है. दरअसल, रोड टकर और रिचर्ड इलिंगवर्थ भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर होंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले अंतिम चार के दूसरे मुकाबले में नितिन मेनन और रिचर्ड कैटलब्रो यह भूमिका निभाएंगे.
2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी यही थे दोनों अंपायर …
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2019 में हुए विश्व कप सेमीफाइनल में भी इलिंगवर्थ मैदानी अंपायर थे. ओल्ड ट्रैफर्ड पर मौसम से प्रभावित यह मुकाबला दो दिन चला था और इसे न्यूजीलैंड ने 18 रन से जीता था.टकर ने इस मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका निभाई थी. इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था। यह भी बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला सेमीफाइनल टकर का 100वां एकदिवसीय मुकाबला होगा जिसमें वह अंपायर होंगे.
सेमीफाइनल में बारिश बनी बाधा तो इस टीम को मिलेगी जगह….
आपको बता दें कि यदि पहले सेमी फाइनल में बारिश बाधा डालती है तो उसे रिज़र्व डे में खेला जाएगा. यदि उस दिन भी बारिश नहीं रुकी तो दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले और रन रेट के धार पर फैसला होगा. इसके तहत भारत को फ़ाइनल में जगह मिल जाएगी क्योंकि टीम इंडिया पॉइंट टेबल के टॉप पर है जबकि न्यूजीलैंड 10 पॉइंट के साथ 4थे पायदान पर है.
अलग तरीके का होने वाला है दबाव- राहुल द्रविड़
भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविण ने कहा कि ”मुझे लगता है कि ये कहना सही नहीं होगा कि यह सिर्फ एक मैच है.यह सेमीफाइनल मुकाबला है जिसकी अपनी अहमियत है. हालांकि हमारा तरीका इस मुकाबले को लेकर भी बिल्कुल नहीं बदलने वाला है. हम सभी को पता है कि ये एक नॉकआउट मैच है और हमें इस बात को जरूर स्वीकार करना चाहिए कि सेमीफाइनल मैच का थोड़ा दबाव तो होगा ही. आप जो कर सकते हैं वो है अपनी सर्वश्रेष्ठ तैयारी करना, और हम ऐसा कर रहे हैं.” अब तक हमारे ऊपर जो दवाब आया है, उसका हमने सही तरीके से सामना किया है. इससे हमें काफी कॉन्फिडेंस भी मिला है. ऐसे में हम जिस तरह से ट्रेनिंग कर रहे हैं, उसमें कोई और बदलाव नहीं करने वाले हैं. मैं आने वाले मैच को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हूं. दूसरी ओर पूरी भारतीय टीम उत्साह और ऊर्जा से भरी हुई है.”
क्या 2019 में हुई हार का बदला लेगी इंडिया …
आपको बता दें कि एक बार फिर भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला होगा. 2019 में हुए विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अब परिस्थितियां बदली हुई है. इस बार भारतीय टीम एक बेहतरीन लय में नजर आ रही है. गौरतलब है कि इसी विश्वकप के लीग मुकाबले में भारत पहले ही न्यूजीलैंड को हरा चुका है.