World Cup 2023: भारत के साथ सेमीफाइनल में कौन, जिम्मेदार निर्णय लेने में ….

0

स्पोर्ट्स डेस्क: ICC वर्ल्ड कप 2023 में भारत का विजय अभियान जारी है. भारत ने रविवार को कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराकर मुकाबला अपने नाम किया था. इसी जीत के साथ भारत ने पॉइंट टेबल पर अपना स्थान पक्का कर लिया है. भारत ने पहले ही सेमीफइनल में जगह बना ली है लेकिन अब सेमीफइनल में उसे किसके साथ भिड़ना है को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें कि फाइनल में खेलने के लिए टीम को पॉइंट टेबल में चार नंबर पर रहने वाली टीम से भिड़ना होगा. लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि भारत के साथ सेमीफाइनल में कौन खेलेगा अभी तक इसका निर्णय नहीं हो पाया है.

आपको बता दें कि भारत अपना पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. कारण पॉइंट टेबल में चार नंबर पर आने के लिए तीन टीमों के बीच घमासान जारी है. इसमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान शामिल है. अगर मौजूदा स्थिति कि बात करें तो चौथे स्थान के लिए न्यूजीलैंड कि टीम की दावेदारी काफी मजबूत है क्यूंकि उसके और पाकिस्तान की टीम के अंक सामान है जबकि रन रेट के मामले में न्यूजीलैंड पाकिस्तान से आगे है.

सेमीफाइनल के लिए टॉप 3 टीमें…

भारत…

ICC विश्व कप 2023 की बात करें तो भारत अजेय बढ़त के साथ पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर है. अब कोई भी भारत को नीचे नहीं ला सकता. मौजूदा स्थिति में भारत जहाँ खड़ा है वहां इसका मुकाबला नीदरलैंड से होना है. भारत मुकाबला हारे या जीते उसे सेमीफाइनल में पॉइंट टेबल की चौथे पायदान वाली टीम से भिड़ना होगा.

भारत

साउथ अफ्रीका…

icc विश्व कप के पॉइंट टेबल में इस बार दुसरे पायदान पर साउथ अफ्रीका का स्थान है, जहाँ मौजूदा समय में उसके 12 अंक है. एक तौर पर साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल के लिए अपनी सीट बुक कर चुका है. ज्यादा से ज्यादा इतना हो सकता है कि यादो अफ्रीका मुकाबला हारता है तो वह दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक सकता है.

New Zealand announce their squad for the T20 World Cup

ऑस्ट्रेलिया…

तीसरे नंबर पर फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया नज़र आ रहा है, जिसके कुल 10 अंक है. उसके पक्ष में ये बात जाती है कि उसने अब तक सिर्फ़ सात मैच खेले हैं.उसके दो मैच बाकी हैं, और अगर वो ठीकठाक अंतर से एक मैच और जीत लेता है तो सेमीफ़ाइनल में तीसरा नंबर उसे मिल जाएगा.
दोनों मैच जीतने की सूरत में लीग दौर ख़त्म होने पर वो दूसरे पायदान पर होगा और दक्षिण अफ़्रीका खिसककर नीचे आ जाएगा.

ये भी पढ़ें: Election 2023: मिजोरम और छत्तीसगढ़ में मतदान जारी, कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा मतदान …

Australia Cricket World Cup 2023 Team Preview: Squad, Fixtures, Prediction, Key Players

सेमी फाइनल के लिए चौथी टीम कौन सी होगी?…

विश्व कप में अब बात आती है सबसे अहम् जिसको लेकर कई दिनों से चर्चा है कि सेमीफाइनल के लिए कौन सी टीम चौथे पायदान पर रहेगी. जिसको लेकर अभी भी लड़ाई जारी है. पॉइंट टेबल के चौथे स्थान के लिए जद्दोजहद जैसी स्थिति बनी हुई है. जहाँ 8 अंकों के साथ न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम है. लेकिन राण रेट के मामले में न्यूजीलैंस इन सभी को मात देते हुए नजर आ रही है जिससे उसकी सेमीफाइनल की राह आसान हो गयी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More