World Art Day 2024 : उभरते कलाकारों को कैसे प्रेरित करता है आज का दिन, जानें ?

World Art Day 2024

0

World Art Day 2024 : उभरते कलाकारों को कैसे प्रेरित करता है आज का दिन, जानें ?

World Art Day: हर वर्ष 15 अप्रैल को वर्ल्ड आर्ट डे यानी विश्व कला दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य है कला और कलाकारों को प्रोत्साहित करना. विश्व कला दिवस पर दुनियाभर के कलाकारों को समर्पित कई कार्यक्रम कराए जाते हैं. इस दिन हम सभी को दुनियाभर के कलाकारों से मिलने और जुड़ने का अद्भुत अवसर मिलता है. ये दिन कलाकारों के लिए बेहद खास माना गया है क्योंकि इस दिन हर वर्ग के कलाकार अपने अंदर कला के प्रति जुनून के बारे में खुलकर बताते हैं और लोगों को समझाते हैं कि आप भी अपने अंदर के कलाकार को जगाइए. क्योंकि हर व्यक्ति के अंदर एक कलाकार छुपा है.

क्या है विश्व कला दिवस का इतिहास ?

15 अप्रैल को लियोनार्डो दा विंची नाम के एक विश्व प्रसिद्ध कलाकार के जन्मदिन के अवसर पर उनके सम्मान में विश्व कला दिवस मनाया जाता है. विश्व कला दिवस विभिन्न राज्यों की संस्कृति को जोड़ता है साथ ही आज के दिन देश–विदेश की संस्कृति को एक साथ देखने का सुनहरा अवसर मिलता है. आज के दिन प्रसिद्ध कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं जिसके कारण हमे चीज़ें बेहतर और अनोखे ढंग से देखने में मदद मिलती है.

Also Read: बुरी शक्तियों से रक्षा करती हैं मां कालरात्रि…

कैसे हुई विश्व कला दिवस की शुरुआत

विश्व कला दिवस मनाने की शुरुवात पहली बार 15 अप्रैल, 2012 को हुई थी. विश्व कला दिवस को 2015 में लॉस एंजिल्स ने एक आधिकारिक उत्सव के रूप में मनाकर इसकी शुरूआत की थी. बाद में वर्ष 2019 में यूनेस्को के सामान्य सम्मेलन में विश्व कला दिवस को मनाने की घोषणा की गई. उसके बाद से पूरे विश्व में विश्व कला दिवस 15 अप्रैल को मनाया जाने लगा. आपको बता दें कि सबसे पहले मैक्सिको के इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ आर्ट (IAA) ने 2011 में विश्व कला दिवस को मनाने का विचार किया और इसे प्रस्तावित किया.

विश्व कला दिवस का विशेष महत्त्व

हर साल विश्व कला दिवस कला और रचनात्मकता के महत्त्व को दर्शाता है. इस दिन लोग देश दुनिया के विभिन्न कला अभिव्यक्तियों के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं. इस दिन कला के माध्यम से लोग समाज में जागरूकता भी बढ़ाते हैं. साथ ही कला के छेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित भी करते हैं. इस दिन अलग–अलग संस्थान विभिन्न कलाकारों के योगदान को सम्मानित भी करते हैं.

कौन थे लियोनार्डो दा विंची ?

लियोनार्डो डा विंची एक चित्रकार, खगोलशास्त्री, मूर्तिकार, भूवैज्ञानिक, गणितज्ञ, वनस्पति विज्ञानी, पशु वैज्ञानिक, आविष्कारक, इंजीनियर, वास्तुकार और संगीतकार थे. लियोनार्डो दा विंची ने लंबे समय तक राजाओं, पोप और ड्यूक के लिए काम किया था. लियोनार्डो डा विंची की एक कलाकृति जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध हुई वो थी “मोनालीसा”. लियोनार्डो दा विंची अपने इस कलाकृति के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं. उन्होंने मोनालीसा की कलाकृति को इस प्रकार बनाया था कि उसके चेहरे की मुस्कान हर कोने से अलग दिखाई देती थी. मोनालिसा के सिर्फ होठों को बनाने के लिए ‘लिओनार्दो डा विन्ची’ को 12 साल लग गए थे.

Written By: Tanisha Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More