फिर मारे गए मजदूर, 7 को मिली दर्दनाक मौत
एक ओर कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन की मार और ऊपर से लगातार हो रहे सड़क हादसे, दोनों की ओर से मजदूरों की जिंदगी दांव पर लगी है। लगातार हो रहे सड़क हादसों में मजदूरों की जान जा रही है।
दो अलग अलग सड़क हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई है। देर रात यूपी के महोबा में एक सड़क हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई। इस सड़क हादसे में दर्जनों घायल हो गए।
उधर आज तड़के महाराष्ट्र के सोलापुर से झारखंड की ओर जा रही स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस का यवतमाल में एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में बस ड्राइवर समेत 4 लोंगो की मौत और 15 लोग घायल हो गए। दरअसल, बस ने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी जिससे इस भीषण हादसे में 4 कई मौत हो गई।
सरकार के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं, सत्ता के सनक में मदमस्त हुक्मरान आपके नुमाईंदों में कोई ये बता सकता है कि इन मजदूरों की हत्या कब रुकेगी ?
यह भी पढ़ें: फिर मजदूरों का खून बहा सड़कों पर, बिहार में 9 प्रवासी हादसे में मारे गये
यह भी पढ़ें: सड़क हादसा : लोहे के पाइप के नीचे दबे 6 मजदूर, मिली दर्दनाक मौत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]