देर रात सफर कर रही महिलाओं को घर तक छोड़ेगी UP Police
उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा के लिए पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश की पुलिस ने आपातकालीन सेवा डायल 112 की अपनी पीआरवी गाड़ियों में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात करने का निर्णय लिया है।
महिलाएं अपने घरों तक सुरक्षित पहुंचने के लिए उनकी मदद ले सकती हैं।
होगी महिला पुलिस की तैनाती-
उत्तर प्रदेश पुलिस के अपर महानिदेशक तकनीकी सेवाएं और डायल 112 के प्रभारी असीम अरुण ने कहा कि डायल 112 सेवा के बेड़े में मौजूद गाड़ियों में से दस फिसदी में अब महिला पुलिस की भी तैनाती की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ये सुविधा रात के दस बजे से सुबह के छह बजे तक मौजूद रहेगी।
डायल करना होगा 112-
अगर कोई महिला रात में किसी सार्वजनिक स्थान पर अकेली है और वो असुरक्षित महसूस कर रही है तो वो सीधे अपने मोबाइल से 112 नंबर डायल कर सकती है।
जिसमे उन्हें सामान्य पुलिस रेस्पोंस व्हीकल की मदद मिलेगी।
जो महिला को उसके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाएगी।
अगर जरुरत पड़ी तो महिला उन विशेष पुलिस रेस्पोंस व्हीकल में बैठकर भी अपनी मंजिल तक पहुंच सकती है।
इनमें दो महिला और दो पुरुष पुलिस कर्मी तैनात होंगे।
यह भी पढ़ें: डायल किया 100 नंबर तो नहीं आएगी पुलिस, मिलाना होगा ये नंबर
यह भी पढ़ें: लखनऊ में जारी है वाहनों की चोरी, पुलिस सुरक्षा में पूरी तरह फेल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)