लखनऊ में जारी है वाहनों की चोरी, पुलिस सुरक्षा में पूरी तरह फेल

0

यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस की लापरवाही चरम पर है। रोज वाहनों की हो रही है चोरी। पुलिस कुछ भी कर सकने में नाकाम।

लखनऊ में लापरवाह पुलिस की क्षेत्र में नहीं हो रही गस्ती

कार चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय-आई20 सवार चोर बेख़ौफ़

अलीगंज से आज भाजपा नेता की कार चोरी करने में नाक़ाम हुए बदमाशों ने पीजीआई में किया बिटारा ब्रीजा पर हाथ साफ़।

डायल112 को कॉल कर मदद का इंतजार करता रहा पीड़ित।

आधे घंटे बाद स्कूटी पर सवार होकर खुद पीड़ित पुलिसकर्मी को पिक करने गया।

पीड़ित का आरोप पुलिस मौके पर आती तो पीछा कर पकड़े जा सकते थे आरोपी।

शहर में चार पहिया चोरी करने वालों का गिरोह सक्रिय।

पूर्व में कृष्णानगर- सरोजनीनगर- मानकनगर- आशियाना-पीजीआई , गोसाईगंज-गोमतीनगर-विभूतिखण्ड- महानगर और अलीगंज समेत कई थानाक्षेत्रों से चोरी किये जा चुके चार पहिया वाहन।

एक दूसरी घटना में लखनऊ में अवैध तरीके से शराब की दुकान चलाने पर लखनऊ के आबकारी अधिकारी निलंबित
अवैध तरीके शराब की दुकान संचालन पर जिला आबकारी अधिकारी जर्नादन यादव को निलंबित किया गया।
बिना दुकान आवंटन के जिला आबकारी अधिकारी अवैध तरीके से दुकान का संचालन करवा रहे थे। दुकान के नाम पर अधिकारी जर्नादन यादव शराब का कोटा उठवाकर कहीं और बिक्री करवा रहे थे। जांच के बाद हुए फर्जीवाड़े के खुलासे में जिला आबकारी अधिकारी जर्नादन यादव को निलंबित कर दिया गया।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More