पीएम के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिली-केशव प्रसाद मौर्य
तीन दिवसीय राष्ट्रीय आजीविका समागम के अंतिम सत्र को ऑनलाइन किया संबोधित
वाराणसी के नगर निगम के पास स्थित रुद्राक्ष कान्वेंसन सेंटर में चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय आजीविका समागम के अंतिम सत्र में शनिवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ऑनलाइन सत्र में प्रतिभागियों को संबोधित किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सभी वर्गों के कर्मचारियों, एसएमएमयू, डीएमएमयू, बीएमएमयू को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई दी.
Also Read: तो महिला प्रोफेसर के पत्र पर बंद हुआ बीएचयू परिसर का गंगा शोध केन्द्र!
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिली है, उन्होंने दीदियों द्वारा बनाए उत्पादों की प्रशंसा करते हुए उत्पादों की गुणवत्ता को एक नया मुक़ाम देने की बात कही. उन्होने 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए आजीविका मिशन को मजबूत ओर आत्मनिर्भर बनाने का सुझाव दिया.
उत्पादों की गुणवत्ता बेहतर बनाने का दिया सुझाव
डिप्टी सीएम ने प्रदेश के किसानों की खेती और उनके उत्पादों पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए कहा. दीदियों को उत्पादों की गुणवत्ता बेहतर बनाने की बात इसलिए कही, ताकि वे 2025 के कुम्भ मेले के लिए तैयार हो सके और वृहद मार्केट मिल सके. इन्ही सुझावों के साथ उन्होंने सभी को हिन्दी दिवस की बधाई दी. इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्रालय के अपर सचिव चरणजीत सिंह, ने ई-सरस पोर्टल के माध्यम से राज्यों द्वारा बनाये गए उत्पादों को हर राज्य मे उपलब्ध कराने की बात कही. साथ ही आजीविका समागम को वर्ष मे दो बार करने का सुझाव दिया. राज्य ग्रामीण आजविका मिशन के संयुक्त मिशन निदेशक जन्मेजय शुक्ला ने टीम को धन्यवाद देते हुए आयोजकों को समानित किया. इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ.