जज्बे को सलाम : भिखारी की लाश को महिला SI ने दिया कंधा, 2 किमी पैदल चल पहुंचाया श्मशान; देखें वीडियो
जनसेवा पुलिस का काम है। इस बात को पुलिस विपरीत हालात में भी साबित करती है। ऐसा ही एक नजारा उस वक्त देखने को मिला जब एक महिला सब-इंस्पेक्टर एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की लाश को अपने कंधों पर उठा कर करीब 2 किमी तक ले गयीं।
वहीं महिला पुलिसकर्मी के इस कार्य की हर तरफ काफी सराहना मिल रही है। इसके अलावा इंटरनेट यूजर्स उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। यही नहीं महिला पुलिस अफसर की तस्वीरे भी तेजी से वायरल हो रही है।
हर तरफ हो रही प्रशंसा-
बता दें कि यह मर्मिक घटना आंध्रप्रदेश की है। यहां कोट्टुरु सिरीशा श्रीकाकुलम ज़िले के काशिबुग्गा पुलिस स्टेशन में बतौर पुलिस उप-निरीक्षक तैनात हैं। सिरीशा को सूचना मिली कि एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की अदवी कोथरु क्षेत्र में मृत्यु हो गयी है। बताया जा रहा है कि मृतक एक भिखारी था।
सिरीशा वहां पहुंचीं और स्थानीय लोगों से विनती की कि मृतक के शरीर को वहां से हटाने में उनकी मदद करें। जब कोई भी इसके लिए आगे नहीं आया तब उन्होंने अपने आप यह करने का फैसला किया।
वीडियो वायरल-
पुलिस वाले को अक्सर लोग निर्दयी मान बैठते हैं। आन्ध्रप्रदेश में महिला सब इन्स्पेक्टर ने २ किमी तक एक भिखारी की लाश को कंधा दिया जिसे कोई छूना नहीं चाहता था। मानवता और करुणा की ऐसी कहानी आख़िर कहाँ मिलेगी आपको। वर्दी वालों के प्रति अपनी दृष्टि बदलें। pic.twitter.com/gGQYA4oTQU
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) February 1, 2021
दरअसल सब इंस्पेक्टर विजाग शहर की रहने वाली हैं। उन्होंने फॉर्मेसी की पढ़ाई है। वो बताती हैं कि यह संदिग्ध मौत का मामला नहीं है क्योंकि शरीर पर चोट के कोई भी निशान नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘आशंका है कि यह व्यक्ति की भूख की वजह से मौत हुई हो, क्योंकि उसका शरीर बहुत ही कमजोर था।’
सिरीशा ने दूसरे लोगों की मदद से लाश को अपने कंधों पर उठाया और उसे दो किलोमीटर तक लेकर गयीं। इसके बाद एक स्थानीय स्वैच्छिक संस्था की मदद से उसका अंतिम संस्कार किया। ज़िले के पुलिस अधिकारियों ने उप-निरीक्षक की इन सेवाओं की प्रशंसा की है। तेलंगाना की राज्य पुलिस ने विशेष तौर पर सिरीशा को ट्विटर पर बधाई दी है।
यह भी पढ़ें: अप्रैल में दारोगा से होने वाली थी महिला सब इंस्पेक्टर की शादी, और उलझी आत्महत्या की गुत्थी
यह भी पढ़ें: होटल में बुलाकर इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही से किया रेप, SP ने की बड़ी कार्रवाई
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)