दुनिया में हर किसी का सपना होता है कि उसके पास एक सुरक्षित नौकरी हो और किसी चीज की कमी ना हो। कोरोना काल में जिस तरह प्राइवेट नौकरी करने वालों की नौकरी गई है उसे देखते हुए अब लोग सरकारी नौकरी की तरफ और ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में कोई अपनी इच्छा से पुलिस की सरकारी नौकरी छोड़ एडल्ट स्टार (Adult Star) बन जाए तो यह सुनने में अजीब जरूर लगता है, लेकिन ऐसा सच है। लग्जरी लाइफ की शौकीन यूनाइटेड किंगडम की महिला पुलिस ऑफिसर ने कुछ ऐसा ही किया है।
ये भी पढ़ें- महिला सिपाही के साथ होटल में रंगरेलिया मनाते पकड़े गए सीओ, वीडियो हुआ वायरल
एडल्ट स्टार बन लोगों को किया हैरान
इग्लैंड के एसेक्स में एक महिला पुलिस ऑफिसर ने नौकरी छोड़कर ‘Adult Star’ बन गईं. दरअसल, महिला को पुरुषवादी समाज को देखकर निराशा हो रही थी. लेकिन पुलिस की नौकरी छोड़ने के बाद महिला के पास पैसों का अंबार लग गया और उसने 2.3 मिलियन डॉलर कमा लिए हैं. खास बात ये है कि महिला ने एक फोटो और वीडियो शेयर करके इतनी कमाई की है.
लग्जरी लाइफ की शौकीन
उस महिला ने इस करियर से अपना सपना भी पूरा कर लिया है. उसका सपना एक लैम्बोर्गिनी कार खरीदने का था और वह अभी 2 लाख 65 हजार यूरो कीमत वाली कार खरीदी है. पैसे कमाने के बाद महिला ने ये कार खरीदी और सपने को पूरा किया.
इस वजह से छोड़ी पुलिस की नौकरी
पुलिस की नौकरी छोड़ने के बाद महिला ने कहा, मैंने अपनी योग्यताएं पास कर लीं लेकिन यह बहुत जल्दी स्पष्ट हो गया कि यह मेरे लिए नहीं था, क्योंकि नौकरी पुरुष प्रधान थी. उन्होंने कहा कि नौकरी के दौरान मुझे ऐसा लगा कि मैं अपने सपनों और ख्वाहिशों को पूरा करने में एक या 2 साल नहीं बल्कि 10 साल से ज्यादा लगा सकती हूं. इसीलिए मैंने नौकरी छोड़ने का फैसला लिया. महिला ने कहा कि जब उसने पुलिस की नौकरी छोड़ी तो वह महज 20 साल की थी.
लाउन्जरी मॉडल के तौर पर किया काम
नौकरी छोड़ने के बाद महिला ने दोस्त के सुझाव पर स्पोर्ट्स कार के साथ पोज देने का काम शुरू किया. इसके बाद 2016 में, OnlyFans ने उसे मंच में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया और धीरे-धीरे उसके फॉलोवर्स की संख्या बढ़ती गई. अपने पोस्ट और वीडियो के जरिए अब महिला हर महीने 1, 15,000 से 1,50,000 लाख डॉलर कमाती हैं.
ये भी पढ़ें- जब भंसाली के कट बोलने के बाद भी एक-दूसरे को किस करते रहे थे दीपिका और रणवीर, सेट पर सब रह गए थे हैरान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)