16 दिन में तैयार हुआ डीआरडीओ का हॉस्पिटल, जानिए क्या है ख़ास?

डीआरडीओ
डीआरडीओ

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को बीएचयू के एंफीथियेटर ग्राउंड में 750 बेड के अस्‍थायी कोविड अस्‍पताल का निरीक्षण किया. उन्‍होंने कहा कि डीआरडीओ 10 मई यानि सोमवार से शुरू हो जायेगा. 16 दिनों से भी कम समय में बने इस हास्पिटल के बन जाने से वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के कोविड पेशेंट्स को खासी राहत मिल जायेगी. आइये जानते हैं क्‍या खास है इस हास्पिटल में.

डीआरडीओ और सेना ने तैयार किया है

डीआरडीओ और सेना के सहयोग से बनाये गये हास्पिटल का नाम प्रख्‍यात शास्‍त्रीय गायक पद्मभूषण पं राजन मिश्र के पर रखा गया है. इस हास्पिटल को बनाने में दस दिन से भी कम समय लगा है. पीएम नरेन्‍द्र मोदी इस हास्पिटल की मानिटंरिंग खुद कर रहे थे्. हास्पिटल की व्‍यवस्‍था सेना के डॉक्‍टर्स व अधिकारियों के हवाले होगी.

डीआरडीओ

यह भी पढ़ें : DRDO की दवा से हारेगा कोरोना, जानिए इस ख़ास दवा के बारे में

50 डॉक्टर 350 पैरामेडिकल स्‍टाफ होंगे तैनात

पंडित राजन मिश्र अस्पताल में मरीजों के इलाज क लिए 40 से 50 डॉक्टर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही 350 पैरामेडिकल स्टॉफ, 100 फार्मासिस्ट और 61 लैब टेक्निशियन होंगे. सभी डॉक्टरों के लिए एक-एक चैँबर बने हुए हैं. वहीं डॉक्टरों के आराम करने के लिए एक चैंबर बना हुआ है। जहां पर ड्यूटी के बाद डॉक्टर आराम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : कोरोना: वैक्‍सीन वार में  ‘सीनोफार्म’ भी शामिल, डब्‍ल्‍यूएचओ ने दी मंजूरी

1500 रुपए में होगा सिटी स्कैन

पंडित राज मिश्र कोविड हॉस्पिटल में सिटी स्कैन के लिए नोबल डाइग्नोस्टिक सेंटर से करार हुआ है. सिटी स्कैन के लिए लोगों को 1500 रुपए देना होगा. इसके साथ ही अन्य जांच केंद्र भी वहां पर बनाए गए हैं. बीएचयू की समय-समय पर मदद करती रहेगी.

एम्बुलेंस की होगी फ्री व्यवस्था

यहां पर एम्बुलेंस की व्यवस्था नि:शुल्क की गई है. इसके साथ ही शव वाहिनी भी लगाई जाएगी। जिससे किसी की मौत होती है तो उनके शव को घाट पर ले जाया जा सके. बड़ी संख्‍या में एंबुलेंस को भी मरीजों को लाने ले जाने के लिए लगाया गया है.

डीआरडीओ

पंडित राज मिश्र कोविड हॉस्पिटल एक नजर

  • – कुल 750 बेड
  • – 250 बेड का आईसीयू वार्ड
  • – 250 वेंटिलेटर
  • – 500 बेड के दो जनरल वार्ड ऑक्सीजनयुक्त
  • – ऑक्सीजन के 20-20 टन के दो प्लांट
  • – डॉक्टरों के चेंज करने की जगह
  • – डॉक्टरों के ऑफिस
  • – प्रशासनिक कार्यालय
  • – पुलिस पिकेट
  • – कैफेटेरिया
  • – तीमारदारों के लिए प्रतीक्षालय
  • – ईसीजी मशीन, रेडियोलॉजी की मशीनें
  • – पैथोलॉजी लैब, फार्मेसी की दुकानें
  • – लाउंड्री के लिए जगह
  • – स्टोर रूम
  • – एसी प्लांट
  • – मरीजों के रिसेप्शन

[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)