इन शर्तों के साथ योगी सरकार देगी 9 लाख, विस्तार से जानें इस योजना के बारे में
यूपी की योगी सरकार लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए एक योजना की शुरुआत कर रही है. इसके लिए सरकार जरुरतमंदो को 9 लाख रुपये का लोन भी देगी. यूपी सरकार की गोपालक नाम की इस योजना का मकसद युवाओं को रोजगार प्रदान कर उनके बिजनेस को बढ़ावा देना है. इसके लिए योगी सरकार की शर्तें भी हैं. आइये विस्तार से जानते हैं गोपालक योजना के बारे में…
दरअसल, डेयरी बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने गोपालक योजना शुरू की है. गोपालक योजना की शर्तों के मुताबिक, आवेदन करने वाला व्यक्ति यूपी का निवासी हो और उसके पास न्यूनतम 5 पशु हों. यदि आवेदक के पास 10 पशु हैं तो 1.5 लाख की लागत से पशुशाला जरूर होनी चाहिए. अगर, आवेदक के पास 10-20 गाय होंगी, तो उसका आवेदन हो जायेगा और आराम से उसे लोन मिल जाएगा. गाय के अलावा, यदि आवेदक के पास भैंस हैं तो उसको भी आसानी से लोन प्राप्त हो जायेगा.
गोपालक योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति के पास इन जरूरी कागजातों का होना अति आवश्यक है. इन कागजातों में आवेदनकर्ता का आधार कार्ड, पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो और निवास प्रमाण पत्र होना अत्यंत जरूरी है.
गोपालक योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले नजदीकी पशु चिकित्सा अधिकारी के पास जाकर आवेदन पत्र लेना होगा. इसके बाद, आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक भरने के बाद जरुरी दस्तावेज इसके साथ लगाकर इसे चिकित्सा अधिकारी के पास जमा कर दें. इस तरह आपका आवेदन पत्र पशु चिकित्सा अधिकारी के पास जाएगा और वहां से निदेशालय भेजा जाएगा. चयन समिति द्वारा आवेदन पर विचार-विमर्श करके आवदेन को स्वीकृति दी जाएगी.
गोपालक योजना के अंतर्गत योगी सरकार बेरोजगार युवाओं को डेयरी बिजनेस शुरू करने के लिए 9 लाख रुपये का लोन देती है, जिससे गोपालक खुद की डेयरी खोल सकता है. लोन प्राप्त करने के लिए यूपी के किसी भी सरकारी बैंक में जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.