Winter vacation : यूपी के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टी…

15 दिवसीय अवकाश किया गया घोषित

0

Winter vacation : समय के साथ बढ़ती सर्दी और ठिठुरन को देखते हुए यूपी के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. सभी परिषदीय स्कूलों में 31 दिसंबर से छुट्टी रखे जाने का आदेश दिया गया है. स्कूल शिक्षा महानिदेशालय द्वारा स्कूलों को भेजी गई सूचना के अनुसार, यूपी के सभी स्कूलों में 31 दिसंबर से अगले वर्ष 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने भी इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. कहा गया है कि सक्षम प्राधिकारी शीतकाल में मौसम में बदलाव के दृष्टिगत विद्यालय संचालन के समय में बदलाव कर सकते हैं.

आदेश से पूर्व प्रदेश के निजी स्कूलों में किया गया अवकाश

हालांकि, स्कूल शिक्षा महानिदेशालय के आदेश से पूर्व ही प्रदेश के कुछ जिलों के निजी स्कूलों में गुरुवार से सर्दियों का अवकाश घोषित कर दिया गया है. गुरूवार से घोषित किये गये स्कूलों में बनारस के सेंट मेरीज स्कूल में 21 दिसंबर से 03 जनवरी तक स्कूल छुट्टी की गयी है. इसके साथ ही आगरा में भी आईसीएसई स्कूलों में छुट्टियां शुरू हो गई हैं. CBSE स्कूलों में दिसंबर के अंतिम दिनों से आठ से 10 जनवरी तक छुट्टी रहेगी. 16 दिसंबर से 8 जनवरी तक सेंट पॉल्स चर्च कॉलेज यूनिट प्रथम में छुट्टी है. सेंट पॉल्स चर्च कॉलेज द्वितीय शाखा की प्रधानाचार्य संचिदा दानी ने बताया कि, स्कूल में 19 अगस्त से 8 अगस्त तक अवकाश रहेगा.

Also Read : Horoscope 22 December 2023 : वृषभ और कन्या समेत इन राशियों की आज बदलेगी किस्मत

आगरा के आईओएस ने कही ये बात

आगरा के आईओएस अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि, ”25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाया जाता है और क्रिसमस डे पर सभी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं अभी विंटर वेकेशन को लेकर किसी भी प्रकार का शासनादेश नहीं आया है. इसके साथ-साथ 24 दिसंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी जिसकी वजह से स्कूल बंद रहेंगे. जिन जिलों में निजी स्कूलों को तीन जनवरी तक बंद किया गया है वहां मौसम अगर बिगड़ा तो स्कूलों की छुट्टी बढ़ भी सकती है. मौसम खराब होने पर जिला प्रशासन खुद इस बारे में निर्णय ले लेता है.’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More