क्या विराट की कप्तानी में इंडिया जीतेगी टी-20 वर्ल्ड कप ? ICC ट्राफी जीतने का सपना सबसे पहले पाकिस्तान ने ही किया था चकनाचूर
वनडे और टी-20 फॉर्मेट में अगर आंकड़ों को देखें तो 2017 से 2021 के बीच में विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने कई इतिहास रचे हैं। लेकिन अपनी कप्तानी में विराट कोहली एक भी ICC इवेंट भारत को नहीं जीता पाए हैं।
विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं। वनडे और टी-20 फॉर्मेट में अगर आंकड़ों को देखें तो 2017 से 2021 के बीच में विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने कई इतिहास रचे हैं। लेकिन अपनी कप्तानी में विराट कोहली एक भी ICC इवेंट भारत को नहीं जीता पाए हैं। ऐसे में इस वर्ल्ड कप को विराट कोहली टीम इंडिया के लिए हर हाल में जीतकर खिताबी सूखा खत्म करने का प्रयास करेंगे। गौर करने वाली बात ये भी है कि भारत ने आखिरी बार कोई आईसीसी ट्रॉफी 2013 में जीती थी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2017:
कप्तान विराट कोहली का पहला ICC टूर्नामेंट 2017 चैंपियंस ट्रॉफी था। भारतीय टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को 124 रनों से शिकस्त दी थी। इसके बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक धमाकेदार प्रदर्शन किया था। सेमीफाइनल में भाररतीय टीम ने एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को 9 विकेट से मात देकर फाइनल में पहुंची थी।
फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था। जिसमें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 338 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 158 रनों पर ही ढेर हो गई। टीम इंडिया को 180 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
2019 वर्ल्ड कप:
भारतीय टीम के कप्तान के रूप में विराट कोहली का पहला एक दिवसीय विश्व कप साल 2019 में खेला गया। कोहली के कप्तानी वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट जीतने वाली सबसे पसंदीदा टीमों में से एक टीम थी। सभी खिलाडी भी बेहतरीन फॉर्म में थे। नौ मैचों में सिर्फ एक हार के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची विराट की टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड 18 रनों से मैच हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप:
2019 से 2021 तक खेली गई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भारतीय टीम ने छह सीरीज में से सिर्फ एक न्यूजीलैंड के खिलाफ ही नहीं जीत पाई थी। लीग चरणों में सर्वश्रेष्ठ साबित हुई भारतीय टीम का मुकाबला फाइनल में एक बार फिर न्यूजीलैंड से होना था। विराट कोहली के लिए ICC ट्रॉफी सूखे को खत्म करने का यह एक सुनहरा मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। न्यूजीलैंड फाइनल के रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला चैंपियन बना।
यह भी पढ़ें: बार-बार क्यों अरुणाचल राग छेड़ता है चीन ? जानिए क्या है इसका इतिहास