हेड कांस्टेबल ओंकार पटेल की खुदकुशी के मामले में पत्नी, सास और श्वसुर को चोलापुर पुलिस ने शनिवार को कपसेठी क्षेत्र के नेवादा से गिरफ्तार कर लिया. तीनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने, और धमकी का आरोप है. गौरतलब है कि आजमगढ़ आईजी कार्यालय में तैनात चोलापुर थाना क्षेत्र के भटपुरवा खुर्द निवासी ओंकार ने पत्नी और ससुरालवालों की प्रताड़ना और धमकी से तंग आकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी.
Also Read: पूंछ में भारतीय एयरफोर्स पर आतंकी हमला, कुछ सैनिकों के घायल होने की खबर
ओंकार पटेल की खुदकुशी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को उसके पास से सुसाइड नोट मिला था. उसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी ज्योति पटेल और बड़ालालपुर निवासी श्वसुर जयप्रकाश पटेल और सास कुसुम देवी को ठहराया था.
सुसाइड नोट व पिता की तहरीर के आधार पर दर्ज हुई रपट
इस मामले में ओंकार के पिता राम लखन पटेल ने बहू समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया.
सुसाइड नोट में हेड कांस्टेबल ने लिखा था कि मेरी मौत के बाद कोई भी सरकारी लाभ या नौकरी मेरी पत्नी को न मिले. सुसाइड नोट के आधार पर चोलापुर थाने की पुलिस ने ओंकार की पत्नी ज्योति पटेल, सास कुसुम देवी और ससुर जयप्रकाश पटेल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था.
दो साल पहले ही हुई थी शादी
ओंकार की दो साल पहले ही ज्योति पटेल से शादी हुई थी. वह 25 अप्रैल को छुट्टी लेकर आजमगढ़ से घर आया था. इसी दौरान पत्नी से बहस के बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी. 32 वर्षीय सिपाही का शव पिछले शनिवार की सुबह उसके घर की सीढ़ी पर टिनशेड में लगे राड के सहारे फंदे पर लटकता मिला था. वर्ष 2011 बैच का सिपाही ओंकार पटेल बलिया में तैनात था. उसकी प्रतिनियुक्ति आजमगढ़ डीआईजी कार्यालय में थी.