क्यों बच्चा पैदा करने अर्जेंटीना जा रहीं रूसी महिलाएं, जानें वजह

0

आज कल रूस में एक अजीबो-गरीब चलन शुरू हो गया है दरअसल, हो कुछ ऐसा रहा है कि रूस की गर्भवती महिलाएं अपने बच्चे को जन्म देने के लिए अर्जेंटीना जा रहीं हैं। ऐसी ही छह महिलाओं को हाल में ब्‍यूनस आयरिश एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने पकड़ लिया। उनसे पूछ ताछ में बर्थ टूरिज्‍़म का मामला सामने आया। ये महिलाएं डिलीवरी के कुछ समय पहले ब्‍यूनस आयरिश पहुंची थीं। इन गर्भवती रूसी महिलाओं के पास पर्यटक वीजा तो था, लेकिन वे अधिकारियों को ये नहीं बता पाईं कि अर्जेंटीना में उन्‍हें कहां जाना है, किससे मिलना है, कहां रुकना है?

रूस से बच्चे को जन्म देने आई महिलाओं के पास वापसी का हवाई टिकट नहीं होता है। पिछले 1 साल के अंतराल में यह मामला काफी तेजी से बढ़ा है। इसी का नतीजा है कि अर्जेंटीना में रूसी जोड़े और उनके नवजात बच्‍चे दिखना आम बात हो गई है। डिलीवरी सेंटर्स और नवजात बच्‍चों के डॉक्‍टरों के क्‍लीनिक में रूसी लोग हर वक्‍त नजर आने लगे हैं। अब सवाल ये उठता है कि ये रूसी महिलाएं अर्जेंटीना में ही बच्‍चों को जन्‍म क्‍यों देना चाहती हैं? क्‍या रूस और यूक्रेन के बीच पिछले एक साल से चल रही जंग इसकी मुख्‍य वजह है?

क्या अर्जेंटीना में है रूस से अच्छा भविष्य?

एक रिपोर्ट के अनुसार, अर्जेंटीना में रह रही 20 साल से एक रुसी महिला में बताया कि यहां आने वाली रुसी महिलाएं अपने बच्चे और परिवार के बेहतर भविष्य के लिए ही ब्‍यूनस आयरिश या दूसरी जगहों पर पहुंच रही हैं। उनके मुताबिक, कई महिलाओं को जब पता चलता है कि होने वाला बच्‍चा लड़का है तो वे रूस छोड़कर अर्जेंटीना आने का फैसला कर लेती हैं। दरअसल, यूक्रेन से जंग लंबी चलने के कारण रूस ने अपने नागरिकों के लिए सेना में सेवा देना अनिवार्य कर दिया है।

‘अपने बेटे को जिंदा रखना चाहती हूं मैं’…

अर्जेंटीना में रह रही रुसी महिला में बताया कि उनसे काफी महिलाएं कहती है वे अपने बेटे को जिन्दा रखना चाहती है। कुछ लोग चाहते हैं कि उनका होने वाला बच्‍चा शांति के माहौल में पैदा हो और अपना जीवन शांति में ही गुजारे। रूस की एक महिला ने डीडब्‍ल्‍यू को बताया कि उनकी तीसरी बेटी मई 2022 में ब्‍यूनस आयरिश में पैदा हुई। उनके अर्जेंटीना में बेटी को जन्‍म देने की वजह यूक्रेन से जंग ही है. यही नहीं, वह कहती हैं कि अगर हम रूस में रहते तो वे जबरदस्‍ती मेरे पति को सेना में भर्ती करते. इसलिए हमने रूस छोड़ने का फैसला किया।

अर्जेंटीना की नागरिकता लेने है आसान…

अर्जेंटीना की नागरिकता लेना काफी आसान है। रूस के एक व्‍यक्ति ने बताया कि ज्‍यादातर रूसी इस समय दोहरी नागरिकता लेने के इच्‍छुक हैं। वह कहते हैं कि अगर आपके पास पैसा है तो मौजूदा हालात में हर व्‍यक्ति अपना बच्‍चा रूस से बाहर ही पैदा करना चाह रहा है। वह खुद इस समय अर्जेंटीना में ही रह रहे हैं। बता दें कि अर्जेंटीना में बच्‍चे की डिलीवरी का खर्च 15 हजार डॉलर पड़ता है. कुछ कंपनियां बर्थ टूरिज्‍़म के नाम पर 35 हजार डॉलर तक वसूल रही हैं।

अर्जेंटीना का पासपोर्ट ताकतवर…

मीडिया एजेंसी ने बताया, समस्या यह है कि वे अर्जेंटीना आती हैं, अपने बच्चों को अर्जेंटीना के रूप में साइन अप करती हैं और फिर छोड़ देती हैं। हमारा पासपोर्ट दुनिया भर में बहुत सुरक्षित है। यह पासपोर्ट धारकों को 171 देशों में वीजा मुक्त प्रवेश करने की अनुमति देता है। अर्जेंटीना का बच्चा होने से माता-पिता के लिए नागरिकता की प्रक्रिया भी तेज हो जाती है। जैसा कि रूसी नागरिक केवल 87 देशों में वीजा मुक्त यात्रा कर सकते हैं।

Also Read: क्या आप जानते हैं फल को खाने से होती है सेहत खराब, करना पड़ता है इन बीमारियों का सामना

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More