भारत-चीन तनाव : राहुल ने उठाएं सवाल, ‘अब चुप क्यों हैं PM’ !
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया है।
राहुल गांधी ने कहा कि देश को यह जानने की जरूरत है कि वास्तव में वहां क्या हो रहा था।
राहुल ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री चुप क्यों है? वह क्यों छिप रहे हैं? बस बहुत हो गया। हमें यह जानने की जरूरत है कि क्या हुआ है? चीन ने हमारे सैनिकों को कैसे मारा? हमारी जमीन लेने की उनकी हिम्मत कैसे हुई?”
Why is the PM silent?
Why is he hiding?Enough is enough. We need to know what has happened.
How dare China kill our soldiers?
How dare they take our land?— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 17, 2020
कांग्रेस ने कहा, “कभी सोचा है कि एक मुखर आदमी जो हर मुद्दे पर (पिछली) सरकार पर सवाल उठाने में कभी नाकाम नहीं रहा, वह अब पूरी तरह से चुप है? क्योंकि, अब वह अपनी सारी विफलताओं के लिए किसी और को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं।”
Words cannot describe the pain I feel for the officers and men who sacrificed their lives for our country.
My condolences to all their loved ones. We stand with you in this difficult time.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 16, 2020
कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने भी सीमा मुद्दे पर मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए थे।
उन्होंने मंगलवार शाम को पूछा, “पीएम ने 5 मई से एक चिंताजनक चुप्पी बनाए रखी है। क्या आप सरकार के किसी अन्य प्रमुख को लेकर कल्पना कर सकते हैं कि 7 सप्ताह से देश में विदेशी सैनिकों की घुसपैठ के बाद से एक शब्द भी नहीं कहा गया है?”
PM Modi, these tragic times dictate putting money directly in the hands of middle class and poor. STOP profiteering from their misery. #ModiStopLootingIndia pic.twitter.com/g7wRhBWJxf
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 16, 2020
बता दें कि 10 जून को भी राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, “चीनी लोग लद्दाख में हमारे क्षेत्र में चले गए हैं और इस बीच पीएम बिल्कुल चुप हैं और दृश्य से गायब हैं।”
भारतीय सेना ने मंगलवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के साथ हिंसक झड़प में अधिकारियों सहित भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए।
यह भी पढ़ें: 58 साल बाद चीन सीमा पर फिर बहा खून, 1962 में हुआ था युद्ध
यह भी पढ़ें: भारत-चीन की सेनाएं भिड़ीं, एक अफसर समेत दो जवान शहीद
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]