पाकिस्तानी कलाकारों की इतनी बेइज्जती क्यों ?
पाकिस्तानी कलाकारों के साथ इतना भेदभाव क्यों किया जा रहा है। पाक कलाकार कहीं भी जाये उनको वो सम्मान नहीं दिया जाता जो भारतीयों को दिया जाता है। ये बातें पाकिस्तानी चैनल के कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री सबा कमर ने कहीं। उन्होंने कहा कि हमारे सामने ही एयरपोर्ट पर भारतीय कलाकारों को जाने दिया जाता है, लेकिन जहां पाक कलाकारों की बारी आती है तो उनकी बारीकी से जांच की जाती है।
कहीं भी पाकिस्तानियों की इज्जत नहीं की जाती है
इतनी ही नहीं कई बार तो बेइज्जती का सामना भी करना पड़ता है। कई जगह अपने साथ हुई इस बद्सलुकी का जिक्र करते करते वो फफक पड़ी और रोते हुए बोली कि हम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते नहीं थकते लेकिन हमारे देश का नाम ही हमें वो सम्मान नहीं दिला पा रहा है। उसने कुछ पाकिस्तानी पत्रकारों से बातचीत में रोते हुए कहा कि कहीं भी पाकिस्तानियों की इज्जत नहीं की जाती है।
also read : रेप की छठीं वारदात और ADG दे रहे हैं शर्मनाक बयान
यहां तक कि भारतीयों को बिना बेवजह जांच के एयरपोर्ट से जाने दिया जाता है पर पाकिस्तानियों को जिस तरह जांच से गुजरना पड़ता है वह शर्मसार कर जाता है। ज्ञात हो कि सबा भारतीय फिल्म हिंदी मीडियम में काम कर चुकी है और लक्स स्टाइल पुरस्कार भी पा चुकी हैं।
Pakistani actor, Saba Qamar expresses how humiliating it is to have a Pakistani passport and how Pakistanis are dealt with suspicion and contempt at all the airports while Indians are let go without any scrutiny. pic.twitter.com/npjppsgcbK
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) January 17, 2018
एक विडियो में एक्ट्रेसस सबा कमर पाकिस्ताानी होने पर दुनिया भर में उसके साथ होने वाले बर्ताव पर रोती नजर आ रही हैं। इस पूरे मामले में पुलिस न्यूज़ यूपी ने पाकिस्तानी पत्रकारों से बात की। आइए जानते हैं क्या कहना है उनका इस बारे में। पाकिस्तानी पत्रकारों से बात करने से पहले आपको बता दें कि एक पाकिस्तानी चैनल को इंटरव्यू देते हुए अभिनेत्री सबा कमर ने कहा कि ‘पाकिस्तान जो एक पाक जमीन मानी जाती है, जिसके हम नारे भी लगाते हैं पाकिस्तान जिंदाबाद।
हम दुनिया में कहां स्टैंड करते हैं
जब हम बाहर के मुल्कों में जाते हैं और जिस तरह से हमारी चेकिंग होती है मैं आपको बता भी नहीं सकतीं कि मुझे बहुत शर्मिंदगी होती है कि जब आपकी एक-एक चीज देखी जाती है।’मुझे याद है जब मैं शूटिंग के लिए टिबलिसी गई थी। मेरे साथ मेरा क्रू था इंडियन वह सब निकल गया और मुझे रोक लिया। मेरा जो पासपोर्ट था वह पाकिस्ताहन का था। मेरी इनवेस्टिमगेशन हुई, इंटरव्यूा हुआ और उसके बाद मुझे जाने दिया गया। उस दिन मुझे एहसास हुआ कि ये इज्जत है हमारी। ये पोजीशन है। हम दुनिया में कहां स्टैंड करते हैं।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)