अल्पसंख्यक अधिकारों की कहानी हिंदुओं तक क्यों नहीं फैलती ? – सुधीर चौधरी
हिन्दू धर्मस्थल पर खलिस्तानियों के हमले पर सुधीर चौधरी का फूटा गुस्सा...
कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिन्दू धर्मस्थल पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा हमला उस समय किया गया है जब वहां पर भारतीय काउंसलर कैंप चल रहा था. इस हमले का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जिसपर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. ऐसे में टेलीविजन मीडिया में वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है.
सुधीर चौधरी ने एक्स पर लिखी ये बात
कनाडा में हिन्दू धर्मस्थल पर हुए खालिस्तानी हमले पर वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसको लेकर उन्होने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट में लिखा है कि, ”कनाडा से लेकर बांग्लादेश तक, हिंदू अल्पसंख्यकों को हमलों का सामना करना पड़ता है, फिर भी वैश्विक स्तर पर उदारवादी अक्सर उनकी दुर्दशा को नजरअंदाज कर देते हैं. अल्पसंख्यक अधिकारों की कहानी हिंदुओं तक क्यों नहीं फैलती ?”
हिन्दू श्रद्धालुओं की डंडों से की पिटाई
आपको बता दें कि बीते रविवार को कनाडा के ब्रैम्पटन में एक मंदिर में भारतीय काउंसलर कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें हिन्दू धर्म के लोग शामिल हुए थे. उस दौरान कुछ खालिस्तानी समर्थक गाड़ियों से वहां पहुंचे और इस कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों पर हमला बोल दिया. इस दौरान हमलावरों ने उन्हें लाठी -डंडों से उन्हें पीटना शुरू कर दिया. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
वहीं इस हमले को लेकर पीएम मोदी ने अपनी सख्त प्रतिक्रिया दी है और लिखा है कि, ”मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं. हिंसा के ऐसे कृत्य भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं करेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि कनाडाई सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन कायम रखेगी.”