वाराणसी: प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा हुआ है. लोग कुंभ में स्नान के बाद काशी का रुख कर रहे हैं. जिस कारण प्रयागराज महाकुंभ का पलट प्रवाह काशी में हो रहा है. इस बीच शहर के होटल, धर्मशाला और रैन बसेरों के साथ रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. उधर, भीड़ को देखते हुए गोदौलिया से मैदागिन के बीच वीआईपी, प्रोटोकॉल और पुलिस की गाड़ियां भी चलने पर रोक लगा दी गई है.
इस रूट पर पैदल चलने वाले दर्शनार्थ और श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ देखने को मिल रही है. पैदल चलने वाले से ही शहर जाम हो गया है. दशाश्वमेध विश्वनाथ सहित अन्य चौराहा पर तिल रखने की भी जगह नहीं बची है. बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए लोग भोर से ही लाइन में लगे हैं चार से पांच घंटे के बाद ही लोग का बाबा का दर्शन कर पा रहे हैं. काशी विश्वनाथ धाम से लेकर गंगा घाटों तक लाखों की संख्या में भक्तों की कतार दिखाई दे रही है.
उधर, रविवार की रात मोहनसराय से बनारस की तरफ भारी संख्या में वाहनो से श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हुआ है. नो एंट्री लग जाने के कारण शहर में वाहन प्रवेश नहीं कर सके जिसके कारण सोमवार को बाईपास मार्ग जाम हो गया. सैकड़ो वाहन जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान व मोहनसराय में बने स्टैंड पर खड़ा कराए गए.
Also read : अमृतसर में आंबेडकर की मूर्ति तोड़ने पर बवाल, रवैये से भड़की बसपा
हाईवे जाम, वाहनों की कतार, राहगीर बेजार
पुलिस द्वारा वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया. भीड़ के चलते जगतपुर इंटर कॉलेज से रोडवेज की बस व ऑटो से तीर्थ यात्रियों को पुलिस शहर भेज रही है. शहर में गाड़ी प्रवेश नहीं करने के कारण पूरा हाईवे जाम की चपेट में है. वाहनों की लंबी कतार सड़क मार्ग पर देखी जा सकती है. यह जाम लगभग 5 से 7 किलोमीटर दूर तक लगा हुआ है. वहीं जाम में फंसे होने के कारण ड्राइवर भी अपने वाहन में सो जा रहे हैं. सबसे ज्यादा समस्या काशी पहुंचने वाले लोगों को हो रही, क्योंकि जब हाईवे जाम हो गया है तो लोग इस जाम में फंसे रह जा रहे हैं. गनीमत यह है कि बच्चों का स्कूल बंद कर दिया गया है. जिसके कारण सड़कों पर स्कूल वहां नहीं चल रहे हैं.
Also read : AAP का घोषणा पत्र जारी, केजरीवाल ने दी 15 गारंटी…
ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल भी प्रभावित
हालांकि अगर बात की जाए हाईवे से सटे हुए स्कूलों की तो अब हाईवे से सटे हुए ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी स्कूल आने-जाने में समस्या आने लगी है. बच्चे जैसे तैसे करके अपने विद्यालय पहुंच रहे हैं. वाहनों के लगे जाम के कारण सबसे ज्यादा समस्या मिर्जामुराद, मोहनसराय और राजतालाब जो ग्रामीण क्षेत्र में आ रही है.