आखिर क्यों गौतम गंभीर ने राजनीति से किया किनारा…
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाडी और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने राजनीति से संन्यास लेने का एलान किया है. गंभीर के इस फैसले के बाद यह तय हो गया है कि इस बार वह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगें. इन सबके बीच गंभीर ने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखी है. साथ ही गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है.
गंभीर ने सोशल मीडिया में किया ट्वीट-
गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया ” X ” में लिखा कि- मैंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे अपने राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है,ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. उन्होंने आगे लिखा कि मैं पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे लोगों की सेवा करने मौका दिया. जय हिंद. 2019में BJP से जुड़े थे. बता दें कि वर्ष 2018 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गंभीर 2019 में भाजपा से जुड़ गए थे. भाजपा के टिकट पर पूर्वी दिल्ली से चुनाव जीतकर सांसद बने थे. लोकसभा चुनाव 2019 में उन्होंने AAP की उम्मीदवार आतिशी मर्लेना और कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली को 391222 वोटों से हराया.
लोकसभा टिकट कटने के डर से लिया संन्यास!-
मिली जानकारी के मुताबिक, गंभीर को पूर्वी दिल्ली से टिकट कटने का डर सता रहा था, इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया है. कहा जा रहा है कि पार्टी दिल्ली की सात सीटों में चार सांसदों के टिकट कटने पर विचार कर रही है, जिसमे गौतम गंभीर का भी नाम शामिल था. गंभीर के फैसले ने सबको चौंकाया लोकसभाचुनाव 2024 से ठीक पहले आई इस खबर ने सभी को चौंका दिया. अब सवाल उठ रहा है कि गौतम गंभीर की जगह कौन ले सकता है? बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी)की बैठक गुरुवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में हुई और पार्टी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर सकती है.
KKR टीम के है मेंटर
बता दें कि देश में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले फॉर्मेट IPL में गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)फ्रेंचाइजी के टीम मेंटर हैं और मुख्यकोच चंद्रकांत पंडित के साथ काम करते हैं. गंभीर के नेतृत्व में KKR2012 और 2014 में आईपीएल चैंपियन बनीथी. इस साल का आईपीएल 22 मार्च से शुरू होने वाला है.