कौन है श्याम सिंह यादव, जिन्हे BSP ने दिया टिकट…

0

जौनपुर: प्रदेश में कल होने वाले तीसरे चरण के मतददन से पहले BSP ने बड़ा उलटफेर करते हुए जौनपुर ( JAUNPUR )  से उम्मीदवार श्रीकला रेड्डी का टिकट काट दिया है. उनके स्थान पर अब पार्टी के मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव ( SHYAM SINGH YADAV )  को मौका दिया गया है. श्रीकला रेड्डी ( SHRIKALLAREDDI ) का टिकट कटने के बाद आज श्याम सिंह यादव ने आखिरी दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

प्रशासनिक अधिकारी रहे है श्याम सिंह…

बताया जा रहा है की श्याम सिंह यादव राजनीति में कदम रखने से पहले PCS रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारी के रूप में विभिन्न पदों में काम किया है. इतना ही नहीं श्याम सिंह यादव निशानेबाजी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और वह अधिवक्ता भी रहे हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत BSP उम्मीदवार के रूप में श्याम सिंह यादव ने जौनपुर सीट से जीत हासिल की थी और संसद पहुंचें थे. 31 मार्च 1954 को जौनपुर में जन्में श्याम सिंह यादव ने प्रयागराज से LLB और एमएससी की शिक्षा प्राप्त की है.

राजनेता से पहले अधिकारी…

बता दें की श्याम सिंह राजनेता से पहले प्रशसनिक अधिकारी थे. प्रशासनिक अधिकारी रहते हुए उन्होंने कई अहम पदों पर काम किया है जिसमें नगर निगम कमिश्नर, SDM, विशेष सचिव आदि प्रमुख रूप से हैं. इसके अलावा 2016 से लेकर 2019 तक सेंसर बोर्ड के उपाध्यक्ष पद पर भी रहे हैं.

भारतीय कोच भी रहे है श्याम सिंह…

बता दें की श्याम सिंह का एक अधिकारी के साथ साथ उनका खेलों में भी दखल रहा है. वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज भी रहे हैं. राइफल निशानेबाजी में श्याम सिंह यादव भारतीय कोच भी रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ओलिंपिक पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौर को कोचिंग भी दी है. साल 2006 के कामनवेल्थ गेम्स और 2008 के बीजिंग ओलिंपिक गेम्स में भारतीय टीम के कोच रहे हैं.

जया बच्चन का बड़ा खुलासा, कहा- ”ऐश नहीं है आराध्या की मां”

धनंजय सिंह को लगा झटका…

कहा जा रहा है की टिकट काटने से धनंजय सिंह को बड़ा झटका लगा है. हाल ही में धनंजय सिंह जेल से जमानत पर छूट कर जौनपुर पहुंचे हैं. उम्मीद थी की पत्नी के साथ धनंजय सिंह चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतरेंगें लेकिन उससे पहले ही मायावती ने उनकी पत्नी का टिकट काट दिया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More