कौन हैं संतोष गंगवार, जो बने झारखण्ड के नए राज्यपाल…
नई दिल्ली: झारखण्ड में विधानसभा चुनाव से पहले वहां के राज्यपाल को बदल दिया गया है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की जगह संतोष गंगवार राज्यपाल होंगे. संतोष गंगवार के नाम का एलान राष्ट्रपति भवन ने कर दिया है. संतोष गंगवार को झारखण्ड का राज्यपाल बनाए जाने को काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि यहां गैर बीजेपी शासित राज्य JMM और कांग्रेस की सरकार है. गौरतलब है कि जेल से रिहा होने के बाद हाल ही में हेमंत सोरेन ने फिर से राज्य की सत्ता संभाल ली है.
पहले ही तय था राज्यपाल बनना…
बता दे कि लोकसभा चुनाव 2024 में संतोष गंगवार को टिकट न देने के बाद यह तय हो गया था कि भाजपा संतोष गंगवार को इस बार कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. टिकट न मिलने पर लोग कर रहे थे कि पार्टी ने उन्हें साइडलाइन कर दिया है लेकिन नहीं पार्टी ने उनके लिए पहल ही बड़ी प्लानिंग कर रखी थी.
कौन है संतोष गंगवार ?…
संतोष गंगवार की बात करें तो वह यूपी में BJP में कद्दावर नेता माने जाते हैं. वह बरेली लोकसभा सीट से 9 बार चुनावी मैदान में जीत हासिल कर चुके हैं. पहली बार वें 1989 में संसद बनकर संसद पहुंचे थे. तब से लेकर 2009 तक वह सांसद बने रहें.
2014 में फिर पहुंचे संसद…
2009 लोकसभा में चुनाव हारने के बाद बीजेपी ने उन्हें फिर 2014 में टिकट दिया और मोदी लहर में वह फिर जीतकर संसद पहुंचे. इस दौरान उन्हें राज्य मंत्री बनाकर कपडा मंत्रालय दिया गया. इस पद पर 2016 तक वह मंत्री रहे और 2017 में उन्हें फिर से वित्त राज्यमंत्री बनाया गया. उसके बाद 2021 तक वह श्रम और रोजगार मंत्री भी रहे.
पति से विवाद के बाद नवविवाहिता ने गंगा में लगाई छलांग
इन राज्यपालों की हुई नियुक्ति…
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने विभिन्न राज्यों के नए राज्यपालों की नियुक्ति की घोषणा की है. इस नियुक्ति में हरिभाऊ बागड़े को राजस्थान, जिष्णु देव वर्मा को तेलंगाना, ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम, संतोष गंगवार को झारखंड, सी. पी. राधाकृष्णन को महाराष्ट्र, गुलाब चंद कटारिया को पंजाब, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम- मणिपुर, सी. एच. विजयशंकर को मेघालय और रामेन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.