Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा का भारत आना सरकार के लिए बड़ी जीत है लेकिन इस मामले की जांच अब NIA को शुरू करनी है. यह सुनिश्चित करना है कि इस आतंकी को उसके द्वारा किये गए पापों की सजा मिल सके. यह जीत अब तब होगी जब अदालत में केस लड़ा जाएगा. तहव्वुर राणा के लिए एक वकील कर दिया गया है जो उनकी तरफ से केस लड़ेगा. उनका नाम है पियूष सचदेवा.
कौन हैं पियूष सचदेवा ?…
अब सवाल यह है कि तहव्वुर राणा का केस लड़ने वाले पियूष सचदेवा हैं कौन. तो बता दें कि पियूष कई सालों से दिल्ली में वकालत कर रहे हैं. इस बार DLSA यानि दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण ने राणा का केस लड़ने के लिए उनका चयन किया है. सचदेवा की इससे पहले भी कई बार कानूनी मामलों में पेशी हो चुकी है. कानूनी प्रक्रियाओं को वे अच्छी तरीके से समझते हैं. इसी वजह से कई हाई- प्रोफाइल मामलों में उन्होंने बतौर वकील केस लड़ा है.
पुणे लॉ कालेज से ली डिग्री…
बताया जा रहा है कि पियूष सचदेवा ने 2011 में पुणे लॉ कॉलेज से लॉ की डिग्री हासिल की थी. उसके बाद उन्होंने लंदन से इंटरनेशनल बिज़नेस और कमर्शियल लॉ में मास्टर की डिग्री हासिल की. वहीं, सरकार ने नरेंद्र मान को NIA की तरफ से राणा के खिलाफ केस लड़ने का जिम्मा दिया है. सचदेवा की तरह उन्हें भी काफी अनुभव है और उनके भी हाई-प्रोफाइल मामलों से तार जुड़े हैं.
ALSO READ: UP में बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान, CM योगी ने दिए ये निर्देश…
कौन हैं नरेंद्र मान ?…
कहा जा रहा है कि राणा की खिलाफ NIA की तरफ से केस लड़ने वाले नरेंद्र मान इससे पहले CBI की लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की रूप में काम कर चुके हैं. साल 2018 में जब SSC पेपर लीक केस सामने आया था तब अदालत में नरेंद्र मान ने ही बहस की थी. अब तीन साल के लिए नरेंद्र मान राणा केस से जुड़ चुके हैं. कयास लगाया जा रहा है कि अब अदालत में जोरदार बहस देखने को मिलेगी.
ALSO READ : राहत ! टैरिफ पर रोक, शेयर बाजार में तेजी…
18 दिनों की कस्टडी में राणा …
बता दें कि NIA को इस समय राणा की 18 दिन की कस्टडी मिल चुकी है. पटियाला कोर्ट में सुनवाई के दौरान NIA ने जोर देकर कहा था कि, कई राज से पर्दा उठाना है. ऐसे में राणा की कस्टडी जरूरी है. कहा जा रहा है कि राणा ने कई आतंकियों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रची.