IPL 2025: कप्तानी है की जाती नहीं…छोड़ने के बाद बार- बार लौट आती…

IPL 2025: MS धोनी एक बार फिर CSK के कप्तान बन गए हैं. टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते पूरे आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इसके चलते धोनी को यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है. वहीं खास बात यह है कि धोनी ने 600 से अधिक दिनों के बाद बतौर कप्तान के रूप में वापसी की है. आखिरी बार उन्होंने GT के खिलाफ कप्तानी की थी और जीत दर्ज की थी.

KKR के खिलाफ करेंगे कप्तानी…

बता दें कि आज धोनी एक बार फिर कप्तान के रूप में दिखाई देंगे और वह KKR के खिलाफ कप्तानी करेंगे. खास बात यह है कि वह चेन्नई के घरेलू मैदान में कप्तानी करते नजर आएंगे. इस IPL सीजन में CSK चार मैच हार चुकी है जबकि धोनी ने CSK को 5 बार चैंपियन बनाया है.

धोनी का नाम थाला क्यों…

आपको बता दें कि धोनी को ” THALA ” के रूप में जाना जाता है. थाला यानि लीडर. कहते हैं जो लीडर होता है वह कभी पीछे नहीं हटता है. यही कारण है कि उन्होंने एक बार फिर से चेन्नई की कमान संभल ली है.

ALSO READ: राहत ! टैरिफ पर रोक, शेयर बाजार में तेजी…

जडेजा की जगह कप्तान बने थे धोनी …

बता दें कि IPL 2025 में IPL 2022 का रिपीट टेलीकास्ट हो रहा है. वह इसलिए क्योंकि 2022 में भी महेंद्र सिंह धोनी रवींद्र जडेजा की जगह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने थे. जडेजा को तब उस सीजन की शुरुआत में कप्तानी सौंपी गई. धोनी ने तब कप्तानी से हटने का फैसला किया था. लेकिन बतौर कप्तान जडेजा प्रेशर हैंडल नहीं कर पाए जिससे उनकी बैटिंग और बॉलिंग दोनों पर इसका नेगेटिव असर पड़ा.

ALSO READ: कौन हैं पियूष सचदेवा, जो बने तहव्वुर राणा के वकील…

क्यों लौटती है धोनी के पास कप्तानी ?

अब बात की जाए धोनी हो क्यों ? उनकी जगह चेन्नई में और कोई क्यों नहीं. तो यह बात खुद धोनी बोल चुके हैं अगर वो कभी व्हीलचेयर पर भी होंगे तो भी उनको चेन्नई सुपर किंग्स बुला ही लेगी. धोनी चेन्नई टीम की असल भावना हैं. यह कहना बड़ी बात नहीं होगी. अगर धोनी ने कभी रिटायरमेंट लिया तो इस फ्रेंचाइजी के फैनबेस पर भी असर पड़ेगा. वहीं धोनी में एक ठहराव है, उनके फैसले हैं, जो कुछ सेकंड्स में होते हैं और नेतृत्व तो है ही. वहीं वो एक प्रेरणा भी हैं.