कौन है मुशीर खान, जो सचिन नहीं कर पाए वो… मुशीर ने कर दिखाया…
अंडर-19 विश्व कप में ऑलराउंडर प्रदर्शन का लोहा मनवा चुके मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी 2024 के डेब्यू मैच में ही कोहराम मचा दिया. वो भी ऐसा कि जो क्रिकेट के भगवन यानि सचिन नहीं कर पाए वो मुशीर खान ने कर दिखाया. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम से खेल रहे सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने इंडिया-ए के खिलाफ 373 गेंदों का सामना करते 181 रन बनाये, जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ 16 चौके और 5 छक्के जड़े.
मैदान में चट्टान की तरह टिके रहे मुशीर…
बता दें कि दिलीप ट्राफी का मुकाबला चेन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस दौरान इंडिया बी की तरफ से खेल रहे मुशीर खान इंडिया ए के खिलाफ शानदार नजारा पेश किया और प्रतिद्वंद्वी टीम के इंटरनेशनल गेंदबाजों के आगे चट्टान की तरह टिके रहे. इतना ही नहीं मैच में देखा जा सकता है कि जब धाकड़ बल्लेबाज गेंद के आगे संघर्ष कर रहे थे तो मुशीर खान गजब का कौशल दिखा रहे थे.
मुशीर ने तोडा सचिन का रिकॉर्ड…
गौरतलब है कि मुशीर खान की इस पारी ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन के 33 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया है. क्योंकि मुशीर का यह डेब्यू मैच था और इसी मैच में ही इन्होने सचिन के रिकार्ड को तोड़ दिया है. साथ ही अभी तक दिलीप ट्रॉफी में डेब्यू करने वालों में मुशीर का यह चौथा सबसे बड़ा स्कोर था. सचिन ने अपने डेब्यू पर 1991 में ईस्ट जोन के खिलाफ वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए शानदार 159 रन बनाए थे.
दलीप ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर…
बाबा अपराजित- 212 रन
विनोद कांबली- 208 रन
यश ढुल- 193 रन
मुशीर खान- 181 रन
अजिंक्य रहाणे- 172 रन
सचिन तेंदुलकर- 159 रन
ALSO READ: रूट निर्धारणः अनवरत चलता रहेगा ई – रिक्शा चालकों आमरण अनशन
ALSO READ: ऐसी मुश्किल… बीजेपी को जेल अधीक्षक को बनाना पड़ा उम्मीदवार…
सेलेक्टर्स को कर सकते हैं प्रभावित …
मुशीर के प्रदर्शन के बाद कहा जा रहा है कि भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. यानी दलीप ट्रॉफी के पहले मैच के बाद ही सेलेक्टर्स बैठकर टीम का चयन करेंगे. यही एक मौका है, जब खिलाड़ी सेलेक्टर्स को प्रभावित कर सकते हैं. अब देखना यह होगा कि टीम के लिए जो 15 खिलाड़ी चुने जाते हैं उनमें मुशीर खान को मौका मिलता है या नहीं.