कौन हैं कमाल अख्तर, अखिलेश ने बनाया मुख्य सचेतक…
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले आज रविवार को नेता प्रतिपक्ष और मुख्य सचेतक का ऐलान कर दिया है. इसमें उन्होंने कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक बनाया है, वहीं माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है.
कौन है मुख्य सचेतक कमाल अख्तर…
बता दें कि कमाल अख्तर मुलायम सिंह के बेहद करीबी रहे हैं. इतना ही नहीं मुलायम सिंह ने कमाल अख्तर को 2004 में राजनीती के लिए सीधे राज्यसभा भेज दिया था. यानि कमाल अख्तर ने अपनी राजनीती कि शुरुआत सीधे तौर पर राज्यसभा सांसद से की थी.
वहीं, साल 2012 में सपा ने टिकट देकर इन्हे अमरोहा की हसनपुर सीट से चुनाव लड़ाया और वह चुनाव जीत गए, इसके बाद अखिलेश सरकार में उन्हें पंचायती राज्यमंत्री बनाया गया. 2014 लोकसभा चुनाव में सपा ने इनकी पत्नी को चुनाव लड़ाया और वह दूसरे नम्बर पर रही. इसके बाद अखिलेश यादव ने 2015 में कमाल अख्तर को खाद और रशद विभाग का कैबिनेट मंत्री बना दिया. इतना ही नहीं 2017 में टिकट मिलने के बाद भी वह चुनाव हार गए और फिर 2022 में अखिलेश ने उन्हें मुरादाबाद की कांठ सीट से टिकट दिया और वह चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे.
अमरोहा में जन्में अख्तर…
बता दें कि कमाल अख्तर का जन्म अमरोहा के उझारी गांव में 24 अक्टूबर 1971 को हुआ था. उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बीए, अर्थशास्त्र और एलएलबी की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और उन्होंने इसकी शुरुआत समाजवादी पार्टी से की.
Peris olympic 2024: भारत को पहला मेडल, मनु भाकर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल …
मुलायम ने दिलाई थी कमाल को सदस्य्ता
कहा जाता है की कमाल की राजनीती में एंट्री खुद नेता मुलायम सिंह ने कराई थी. मुलायम ने कमाल अख्तर के राजनीति कौशल को देखते हुए उन्हें तत्काल युवजन सभा का अध्यक्ष बना दिया था, जिसके बाद अख्तर ने युवजन सभा में विस्तृत भूमिका निभाई.