विराट vs रोहित में कौन है बेहतर? ‘हिटमैन’ होंगे लिमिटेड ओवर्स के नए कप्तान!

भारतीय क्रिकेट में बड़े परिवर्तन होने की संभावना है। बीसीसीआई अब अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान की थ्योरी पर काम कर रहा है।

0

भारतीय क्रिकेट में बड़े परिवर्तन होने की संभावना है। बीसीसीआई अब अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान की थ्योरी पर काम कर रहा है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि भारतीय कप्तान विराट कोहली इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद वनडे और टी20 कप्तान का पद छोड़ सकते हैं, अगर ऐसा हुआ तो रोहित शर्मा वनडे और टी-20 के नए कप्तान हो सकते हैं जबकि किंग कोहली सिर्फ टेस्ट टीम की बागडोर संभालते नजर आएंगे।

विराट खुद छोड़ेंगे कप्तानी!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तानी छोड़ने की घोषणा स्वयं विराट कोहली करेंगे। तीनों प्रारूपों की कप्तानी के दबाव के चलते विराट के बल्लेबाजी पर असर पड़ा है। उनके पास टीम को देने के लिए अभी बहुत कुछ है इसलिए उन्हें स्पेस और फ्रेशनेस की जरूरत है। अगर रोहित वाइट बॉल के कप्तान बनते हैं, तो विराट टेस्ट में भारत के नेतृत्व के साथ अपनी टी-20, वनडे बल्लेबाजी पर भी काम कर सकते हैं।

2014 में विराट बने थे कप्तान:

2014 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी ने अचानक से टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद विराट को टीम का कप्तानी सौपी गई। इसके बाद एमएस धोनी ने 2017 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से कप्तानी से इस्तीफा दे दिया तब कोहली तीनों फॉर्मेट के कप्तान बने। विराट कोहली बतौर कप्तान 65 टेस्ट मैचों में 38 मैचों में व 95 एकदिवसीय मैचों में 65 मैचों में भारत को जीत दिलाई। वहीं, 45 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उन्होंने भारत के लिए 29 मैच अपनी कप्तानी में जीते हैं।

विराट vs रोहित: कौन है बेहतर कप्तान?

kohli-rohit (1)

विराट कोहली का कप्तानी रेकॉर्ड:

फार्मेट

मैच

जीत

हार

टाई

नो रिजल्ट

विनिंग

%

वनडे 95 65 27 1 2 70.43
T20I 45 29 14 0 2 67.44
IPL 132 62 66 0 4 48.43

रोहित शर्मा का कप्तानी रेकॉर्ड:

 

फार्मेट

मैच

जीत

हार

टाई

नो रिजल्ट

विनिंग

%

वनडे 10 8 2 0 0 80
T20I 19 15 4 0 0 78.94
IPL 123 74 49 0 0 60.16

 


यह भी पढ़ें: मायावती बचपन में देखती थी IAS बनने का सपना, जानिये टीचर से CM बनने तक की कहानी

यह भी पढ़ें: अनोखा है कानपुर का जगन्नाथ मंदिर, गर्भगृह में लगा चमत्कारी पत्थर करता है ‘भविष्यवाणी’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More